ओलंपिक में भाग लेने पर खिलाड़ियों को 21 लाख की प्रोत्साहन राशि
CG Olympic Association: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा की है। अब ओलंपिक खेलों में छत्तीसगढ़ से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह ऐलान उन्होंने रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा के दौरान किया।
CG Olympic Association: बैठक में लिए गए बड़े फैसले
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुतिकरण व अनुमोदन, वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा की गई.
ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलेगा करोड़ों का इनाम
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी घोषणा की. बीते शुक्रवार को हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और निखारने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है. हमने पूर्व में बंद हुए खेल अलंकरण समारोह को पुनः प्रारंभ किया है और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी प्रारंभ किया जाएगा.
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
CG Olympic Association: गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगे तीन करोड़
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है. कुछ महीने पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का भी छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था, जहां हमने उनसे खेल अधोसंरचना के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की. विशेषकर ओलंपिक खेलों को लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने विशेष तैयारी की है. ओलंपिक खेलों में प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है. स्वाभाविक रूप से इससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा.
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
वनाचंल की प्रतिभाओं को मिला मंज
CG Olympic Association: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्ष 2036 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों के लिए भारत की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है और अहमदाबाद शहर को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है. स्वाभाविक रूप से केंद्र सरकार का पूरा ध्यान देश में खेलों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर है, ताकि एक दशक के भीतर हम खेलों के क्षेत्र में महाशक्ति के रूप में उभर सकें. इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी हमें राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे.कैबिनेट मंत्री व संघ के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई है, जिससे सुदूर वनांचल की खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा मंच मिला है.
Read More:- मोबिक्विक के एप अपडेट: सिक्योरिटी चूक से रातों-रात लखपति बने लोग
