हिरासत में 9 शूटर , मास्टरमाइंड अभी भी फरार
CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या की हत्या में शामिल 9 शूटरों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.वही अभी वारदात का मास्टमाइंड अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या को पूरी प्लानिंग के तहत फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया. मास्टरमाइंड समेत वारदात में शामिल हत्यारों ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बाहर से शूटर हायर किए. फिर ऐसी प्लानिंग की कि पुलिस को उन पर शक न हो। इस वारदात में खास बात ये थी कि हत्यारे घटना स्थल पर मौजूद थे फिर भी पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पाई.
CG News: धंधे में कंप्टीशन बना वजह
कांग्रेस नेता और कारोबारी की हत्या की वजह आपसी कप्टीशन था.. बताया जा रहा है कि मनीष राठौर, जसप्रीत सिंह जस्सी और विश्वजीत नाग नारायणपुर में पहले सट्टेबाजी करते थे। पुलिस उनके खिलाफ कई बार कार्रवाई कर चुकी है, जिसके बाद वो ट्रांसपोर्टिंग का काम करने लगे। वहीं, कांग्रेस नेता विक्रम बैस भी ट्रांसपोर्ट कारोबार में थे। इसके चलते आपसी कंप्टीशन में प्लानिंग के तहत विक्रम बैस की हत्या कर दी गई.
Read More- Sunil Chhetri: भारतीय कप्तान ने लिया सन्यास, 6 जून को खेलेंगे आखरी मुकाबला
CG News: ऐसे पकड़े गए शूटर
CG News: एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, मंगलवार की रात खबर मिली थी कि बैस के हत्यारे बिलासपुर की तरफ भाग रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे समेत अन्य रास्तों पर नाकेबंदी कर दी।तभी पाराघाट टोल प्लाजा पर कार सवार बदमाश बैरियर तोड़कर भागने लगे। उनका पीछा करते हुए पुलिस ने कार को पकड़ लिया. दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त कर ली। तलाशी में कार में कुछ नहीं मिला।जिसके बाद पुलिस अफसर और जवान ने रातभर सर्चिंग के बाद बुधवार सुबह दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया। जिसके बाद एक-एक कर सभी 9 शूटरों को पकड़ लिया गया.