AIIMS के कन्वोकेशन में शामिल होगी महामहिम
10 छात्रों को गोल्ड मेडल, 514 को मिलेगी डिग्री
CG NEWS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुकी है, रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमन डेका और सीएम विष्णुदेव साय ने उनका पुष्प गुच्छा भेट कर स्वागत किया
CG NEWS: रायपुर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमन डेका और सीएम विष्णुदेव साय ने उनका पुष्प गुच्छा भेट कर स्वागत किया.इसके बाद राष्ट्रपति रायपुर एयरपोर्ट से सीधे रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हो गईं. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इस समारोह में 514 छात्रों को डिग्री भी मिलेगी.
CG NEWS: सरगुजा प्रखंड का करेंगी लोकार्पण
राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.इसके अलावा राष्ट्रपति आज नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में सरगुजा प्रखंड का लोकार्पण करेंगी और छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 70 लाख महिलाओं को नौवीं किस्त की राशि वितरित करेगी. साथ ही इस योजना की लाभर्थियों से चर्चा करेंगी.
CG NEWS: 26 अक्टूबर का ये रहेगा कार्यक्रम
राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए निकलेंगी,26 अक्टूबर को भिलाई में कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में वापस माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी। 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी।आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
