Contents
खून खराबा रोकने बातचीत को तैयार
CG Naxalite: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आते ही नक्सलियों के बुरा समय शुरु हो गया.पुलिस एनकाउंटर में एक के बाद एक कई नक्सली मारे गए.जिनमे कई पर लाखों रुपये का इनाम था.वही आज फिर एनकाउंटर में 8 नक्सलि ढेर हो गए.जिसके बाद माओवादियों ने साय सरकार से बातचीत पर सहमति दी है। नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने पत्र लिखकर सरकार से वार्ता को लेकर अपनी सहमति जताई. उन्होंने लिखा कि खून-खराबा रोकने हम बातचीत के लिए तैयार हैं।
Read More- RR vs SRH: फाइनल में पहुंचने का आखिरी मुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भारी
CG Naxalite: अबूझमाड़ में मारे गए 8 नक्सली
पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में नक्सली मौजूद हैं। जवानों को नक्सलियों की सटीक लोकेशन मिल गई। तब इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए तीन जिलों नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा पुलिस को ऑपरेशन के लिए उतारा गया। जंगल में जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा था। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। जिसमे 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया.2 माओवादियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किए हैं। वही घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।
Read More- Indian Team T-20 Wc: टी20 वर्ल्डकप के लिए चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब, कोई नहीं फॉर्म में
CG Naxalite: ऐसे घिरे नक्सली,भागने का भी नहीं मिला मौका
पुलिस ने पूरा ऑपरेशन इस तरह प्लान किया कि सभी जवान एक साथ अबूझमाड़ पहुंचें। ताकि नक्सली खुद को घिरता देखकर किसी भी ओर से भाग न सकें.अबूझमाड़ के रेकावाया में नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ के बीच सुबह 11 बजे नक्सलियों के साथ पहली मुठभेड़ हुई। उधर, दंतेवाड़ा से निकली जवानों की टीम और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। पूरा ऑपरेशन योजना के मुताबिक चला।
CG Naxalite: नई सरेंडर पॉलिसी का ऐलान, आठ घंटे बाद ऑपरेशन
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बुधवार को नक्सलियों के लिए नई सरेंडर नीति लाने की घोषणा की थी। इसमें खुद नक्सलियों को बताने का मौका दिया कि वे पॉलिसी में क्या चाहते हैं। इस ऐलान के 8 घंटे बाद ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया। माना जा रहा है कि सरकार का नक्सलियों के लिए साफ मैसेज है कि या तो वे सरेंडर करें या फिर मुठभेड़ में मरने के लिए तैयार रहें
CG Naxalite: ऑपरेशन के बाद वार्ता के लिए लिखा पत्र
बस्तर में लगातार हो रहे एनकाउंटर से डरे अब नक्सलियों ने प्रतिक्रिया दी है। हार्डकोर नक्सली और सेंट्रल कमेटी सदस्य ने पत्र भेजा है। जिसमें उसने लिखा है कि बस्तर में हो रहे खून खराबा को रोकने के लिए हम वार्ता के लिए तैयार हैं।