Crime News 2024: साली के प्यार में पागल जीजा,कर दिया इतना बड़ा कांड

Spread the love

हैरान कर देगी जुर्ग की ये दास्ताना 

Crime News:मध्यप्रदेश के पन्ना में हुई सनसनीखेज वारदात ने सबको हैरान कर दिया है.जहां एक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई.पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया सब हैरान हो गए.क्योकि मामला नजायज मोहबत्त का था.जिसने जुर्म की सारी हदें खत्म करते हुए रिश्तों को शर्मशार कर दिया. 

Read More- Bagheswar Sarkar: पं धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी से मचा बवाल

Crime News

जुर्म की ये दास्तान है मध्यप्रदेश के पन्ना की जहां अपनी साली के प्यार में पागल जीजा ने साली के ही पति को मौत के घाट उतार दिया.खास बात तो ये है कि इस पूरी वारदात की मास्टमाइंड भी मृतक की पत्नी निकलीय

Crime News:मृतक की पत्नी का अपनी बड़ी बहन के पति यानी जीजा से अफेयर था. प्रेमी जीजा ने बात करने के लिए अपनी साली को एक मोबाइल भी दिया हुआ था. यह बात जब महिला के पति को पता चली तो विवाद होने लगा.

Read More- T-20 WC 2024 में रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग? कट जाएगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता

Crime News: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने मृतक को बीच सड़क पर पत्थर पटककर मार डाला. इस अंधे और सनसनीखेज मामले में पत्नी ही मास्टर माइंड निकली. प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. 

Crime News: पुलिल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रैपुरा थाना इलाके में 19 मई को मोहन्द्रा रोड पर एक व्यक्ति के खून से लथपथ पड़े होने की जानकारी मिली थी. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Crime News: इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और मृतक की शिनाख्त गंभीर उर्फ गुड्डू गोंड निवासी बीरमपुर के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर विधिवत शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की विवेचना शुरू की. 

Crime News: पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों एवं आसपास के रहने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक की पत्नी का अपनी बड़ी बहन के पति के साथ प्रेम प्रसंग था. पुलिस ने जब आरोपी जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी साली के साथ मिलकर उसके पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और खेत से घर तक छोड़ने की कहकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सीने व सिर में पत्थर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी. 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !