चार भाईयों ने दो सगे भाईयों को उतारा मौत के घाट
CG Crime News Update: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले जमीन विवाद में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया । पहले आरोपियों ने लाठी-डंडे दोनों भाइयों को जमकर पीटा, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। वारदात में आरोपियों की पत्नियां और बेटे समेत 9 लोग शामिल थे।
Read More- Balochistan Attack : बलूचिस्तान में 130 पाकिस्तानी सैनिक को उड़ाया, 12 अलग-अलग ठिकानों पर हमला
पहले पीटा फिर ट्रैक्टर से कुचला
घटना 25 अगस्त को भागबली पाटले और वकील पाटले खेत में काम करने गए थे। इस दौरान जमीन विवाद में रंजिश रखने वाले 4 भाई, उनकी पत्नियां और बेटे पहले से घात लगाए बैठे थे। दोनों भाई खेत से काम के बाद जैसे सड़क पर आए। आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों घायल हो गए। दोनों भाई भागबली पाटले और वकील पाटले पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हमले में परिवार के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
CG Crime News Update: जमीन विवाद में 7 बेटे बट गए
मुंगेली ASP पंकज पटेल ने ने बताया की तोरण पाटले के 7 बेटे हैं। इसमें भागबली पाटले, वकील पाटले, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबलि पाटले, कौशल पाटले और नरेंद्र पाटले हैं।इसमें भागबली पाटले, वकील पाटले और कौशल पाटले एक पक्ष के हैं, जबकि दूसरे पक्ष में केजू पाटले, गाखन पाटले, रामबलि पाटले और नरेंद्र पाटले हैं।
CG Crime News Update: पुलिस हिरासत में पांच आरोपी
मुंगेली ASP ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने गांव और इनके छिपने के ठिकानों पर छापेमारी की। गांव को पुलिस ने सभी तरफ से घेरकर रखा था, ताकि आरोपी भाग न पाएं। फास्टरपुर थाना प्रभारी कार्तिकंश्वर जांगड़े की टीम ने आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा पाटले, रजनी पाटले, मिनाक्षी पाटले और माखन के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है।
