cg big news : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में आयोजित संविधान पर्व एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान BJP, RSS और चर्चित कथावाचकों पं. प्रदीप मिश्रा व धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं था, लेकिन जब से BJP-RSS सत्ता में आई है, तब से “हिंदू खतरे में है” का डर दिखाकर राजनीति की जा रही है।
अखिल भारतीय SC-ST-OBC संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ की ओर से शंकर नगर में हुए कार्यक्रम में बघेल ने कहा कि आज न अनुसूचित जाति खतरे में है, न जनजाति, न पिछड़ा वर्ग और न ही अल्पसंख्यक। BJP सिर्फ डर फैलाकर सत्ता की राजनीति कर रही है।
cg big news: मुगलों के दौर में भी नही था हिंदू खतरे में
भूपेश बघेल ने कहा कि, आजादी की लड़ाई के दौरान भी हिंदू खतरे में नहीं था। देश आजाद हुआ, तब भी कोई खतरा नहीं था। मुगलों का शासन रहा, सुल्तानों का शासन रहा, मुसलमान सत्ता में रहे, लेकिन तब भी हिंदू को कोई खतरा नहीं था।
जब से आरएसएस और बीजेपी की सरकार बनी है, तब से हिंदू खतरे में है की बात की जा रही है। यही डर दिखाकर आज यह लोग शासन कर रहे हैं। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, अब ये खुद को हिंदू नहीं, बल्कि सनातनी कहने लगे हैं।
cg big news: कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
धर्म और अंधविश्वास पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में दो महाराज आ रहे हैं। एक प्रदीप महाराज और दूसरे धीरेंद्र शास्त्री महाराज। ये न तो भगवान शिव के बारे में बताते हैं और न ही हनुमान के बारे में, केवल टोटका और अंधविश्वास की बातें करते हैं।
सर्वे पर भी साधा निशाना
अपने नाम से चल रहे सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि यह पूछा जा रहा है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए या नहीं इसका क्या मतलब है? पुलिस और न्याय व्यवस्था मौजूद है, सब सरकार के हाथ में है। अगर कोई गलती है तो कानून के तहत कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्वे BJP का डर दिखाते हैं। यह डराने की कोशिश है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।
