
भारत में अब 33 उड़ानों को मिली धमकी
शनिवार को इंडियन एयरलाइंस के 33 विमानों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस तरह 13 दिन में 300 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि जांच में ये सब गलत पाया गया है।
उधर, केंद्र सरकार ने इन धमकियों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। आईटी मंत्रालय ने शाम को एक परामर्श जारी कर सोशल मीडिया मंचों से कहा कि अगर वे इस तरह की गलत सूचना को तुरंत नहीं हटाते हैं तो आईटी अधिनियम के तहत उन्हें दी गई छूट रद्द कर दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की सूचनाओं को तुरंत हटाना होगा और यह जानकारी भी संबंधित अधिकारियों को देनी होगी।
विमानों को मौजूदा खतरे के कारण एयरलाइन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक विमान में बम रखने की झूठी धमकी देने के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, शुभम उपाध्याय (25) ने 25 अक्टूबर को आईजीआई हवाई अड्डे पर उड़ान के दौरान बम से उड़ाने की झूठी धमकी दी थी। पूछताछ में उसने बताया कि झागदार होने के लिए उसने ऐसा किया था।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से 17 साल के नाबालिग को हिरासत में लिया था। पैसों को लेकर उसका अपने दोस्त से विवाद चल रहा था। उसने अपने दोस्त के नाम से एक्स अकाउंट बनाया और 14 अक्टूबर को झूठी पोस्ट की कि चौथी फ्लाइट में बम है।
उड़ानों पर फर्जी धमकियों की संख्या 13 दिनों में 300 के पार
शनिवार को 33 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा के लिए 11-11 उड़ानें हैं। वहीं, पिछले 13 दिनों में देश में 300 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये सभी धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थीं।