Contents
कमल नाथ की साख को देंगे चुनौती
By Poll: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कमलेश शाह को मैदान में उतारा है. कमलेश शाह लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब पार्टी ने उनको ही जीत के लिए कमान सौंपी है। दरअसल, अमरवाड़ा में विधायक कमलेश शाह के बीजेपी ज्वाइन करने और कांग्रेस के विधायक के पद से इस्तीफा देने के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी थी। इसके तहत 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वहीं, 13 जुलाई के दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Read More: कार्तिक की पहली बायोपिक, सेना में भर्ती होने से लेकर सम्मान की लड़ाई की कहानी
By Poll: कांग्रेस से विधायक थे कमलेश शाह
अमरवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से सीट खाली थी। नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 21 जून को है। वहीं, 26 जून को नामांकन वापिस लिया जाएगा। इसके चलते बीजेपी ने गुरुवार की देर रात लिस्ट जारी कर उप चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
By Poll: अमरवाड़ा सीट का समीकरण
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर 1970 से अभी तक बीजेपी ने केवल दो ही बार जीत दर्ज की है। वो साल है 1990 और 2008 में। वहीं, आदिवासी वर्ग के लिए रिजर्व इस सीट पर गोगपा ने 2003 में जीत दर्ज की थी।बीजेपी ने नामांकन भरने से पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं, कांग्रेस के कैंडिडेट के नाम की घोषणा होना बाकी है।
Watch this: देश-विदेश की महत्वपूर्ण खबरें: NATION MIRROR के साथ