Ratangarh Hadsa:नींद में ड्राइवर,खाई में ट्रैक्टर-ट्रॉली

Spread the love

5 की मौत,15 से ज्यादा लोग घायल

रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

Ratangarh Hadsa: मध्यप्रदेश के दतिया में सड़क हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए है.सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.हादसा शुक्रवार सुबह का है.जहांजानकारी के मुताबिक ट्रॉली में सवार लोग दीसवार गांव से रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे। गांव से 6 ट्रैक्टर एकसाथ निकले थे। एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से 15 फीट नीचे गिरा और पलट गया। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर करना पड़ा।

Read More: अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने कमलेश शाह पर लगाया दाव

Ratangarh Hadsa: चालक को नींद आने से हुआ हादसा

हादसे की खबर लगते ही एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हादसे के बारे में जाना। हादसे में दीसवार निवासी नवल किशोर की पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ होगा। वहीं, दूसरे ट्रैक्टर वालों का कहना है कि स्टीयरिंग जाम हो गया था।

Ratangarh Hadsa: इनकी मौत हुई

 सोनम पिता चंदन अहिरवार

 क्रांति पिता नवल किशोर

सीमा पति नवल किशोर

कामनी पिता नवल किशोर

रोशनी पिता रमेश अहिरवार

Ratangarh Hadsa: ये घायल हुए

तेजा पति लक्ष्मण, पाणकुंवर पति बृजभान, पंकु पति लालाराम अहिरवार, कल्लू दांगी पिता जगत सिंह, पुष्पा पति रामचरण पाल, सुशीला पति हरिराम प्रजापति
उषा पति महेश बड़ाई, पुष्पेंद्र पिता नाथूराम दांगी, रामकू पति बंसी केवट, कृष्णकांत पिता भागवत प्रजापति, दीक्षा पिता रामप्रसाद पाल,धनवती पति शियाशरण,धनवंती केवट पति लखन, रामकली पति रामस्वरूप अहिरवार, वीरवती पाल पकि प्रागिलाल
,चेतराम पाल उम्र, रानी अहिरवार पति चंदन

watch this: देश-विदेश की महत्वपूर्ण खबरें: NATION MIRROR के साथ

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !