Contents
सेंसेक्स ने 75,582 बनाया हाई,निफ्टी 23,000 के पार
जाने क्या है रफ्तार का राज?
Business News: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है.जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे लेकिन उससे पहले ही बाजार में बहार आ गई है.शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन रफ्तार पकड़ते हुए इतिहास रच दिया है. निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है. निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए मुकाम को हासिल कर लिया.
Read More- Bagheswar Sarkar: पं धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी से मचा बवाल
Business News: आज ये रही बाजार की शुरआत
शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने 75,582 का हाई बनाया है। इससे पहले कल सेंसेक्स ने 75,499 का हाई बनाया था।वहीं, निफ्टी ने 23,004 का हाई बनाया है। इससे पहले निफ्टी भी बीते दिन 22,993 का हाई बनाया था। हालांकि सुबह 10 बजे सेंसेक्स 100 अंक की गिरावट के साथ 75,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में 30 अंक की गिरावट है, ये 22,933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।लेकिन फिर सेंसेक्क और निफ्टी ने निचले स्तर से ऊपरे स्तर पर बढ़त बनाकर रखी है.
Read More- T-20 WC 2024 में रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग? कट जाएगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता
Business News: कल बाजार ने बनाया ऑल टाइम हाई
इससे पहले 23 मई को शेयर मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने 75,499 का हाई बनाया था। इससे पहले सेंसेक्स का हाई 75,124 था जो उसने 9 अप्रैल को बनाया था। वहीं निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ था। इससे पहले निफ्टी का हाई 22,794 था। हालांकि, बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1196 पॉइंट की तेजी के साथ 75,418 के स्तर पर बंद हुआ था। तो वही निफ्टी भी 354 पॉइंट चढ़ा। ये 22,952 के स्तर पर बंद हुआ था।
Business News: ये शेयर रहे शहंशाह
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन एनएसई पर कुल 2,412 शेयर ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें 1,109 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 1,202 शेयर गिरावट पर हैं. जबकि 101 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 83 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं, जबकि 13 ने 52 सप्ताह का लो लेवल टच किया है. इसके अलावा 54 शेयरों ने अपर सर्किट और 40 ने लोअर सर्किट लेवल छुआ टच किया है.
Business News:12 फीसदी तक चढ़े ये स्टॉक
फिनोलेक्स केबल के शेयर 12.28 फीसदी चढ़कर 1284 पर कारोबार कर रहे हैं. जेबीएम ऑटो 7 फीसदी चढ़ा है. कोचिन शिपयार्ड में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. वोडाफोन आइडिया में भी 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया देखा गया.