कृतिका कामरा गौरव कपूर डेटिंग: टीवी और फिल्म इडंस्ट्री की जानी – मानी एक्ट्रेस कृतिका कामरा कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में उन्होंने हाल हि में एक पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ एक्टर और क्रिकेट होस्ट, कॉमेंट्रेटर गौरव कपूर नजर आ रहें हैं। दोनों की तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है कि दोनों एक -दूसरे डेट कर रहें हों। दोनों की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।
read more: ISPL Auction 2025: ऑक्शन में पहुंचे फिल्मी सितारें, सलमान ने मीडिया को ऐसा दिया जबाव हंस पड़े लोग!
कृतिका कामरा गौरव कपूर डेटिंग: कृतिका ने रिलेशनशिप की दी कंफर्मेशन
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो गौरव खन्ना के साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे की तस्वीरें लें रहें हैं। एक पोस्ट में दोनों के सूज दिखाई दे रहें हैं, उस पिक्चर के ऊपर लिखा है – ‘does it have to be this cheesy’। वहीं लास्ट पोस्ट में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों कप से चेस करते नजर आ रहें हैं।
इन पोस्ट के कैप्शन पर कृतिका ने लिखा कि – ‘Breakfast with..’
View this post on Instagram
कृतिका कामरा गौरव कपूर डेटिंग: सिंपल लुक में नजर आया कपल
कृतिका पिक्चर में बेहद सिंपल लुक में हैं, उन्होंने व्हाइट टॉप के ऊपर रेड जैकेट पहन रखी है, जिसमें सिंपलीसिटी के साथ बेहद प्यारी लग रहीं हैं। वहीं गौरव कपूर ने क्रीम कलर की टी शर्ट पहन रखी है, और चश्मा लगा रखा है, जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहें हैं।
Read More-Shivalinga Situated in the River: नदी के बीच में स्थापित हजारों साल पुराना शिवलिंग
करण कुंद्रा को कर चुकी हैं डेट
एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ – साथ पर्सनल लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कृतिका कामरा ने टीवी के मशहूर ‘कितनी मोहब्बत है’ से पॉपुलैरिटी हासिल की। इस शो में करण कुंद्रा के साथ वो लीड रोल में नजर आईं थी। इसी शो के दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और यहीं से उनके लवस्टोरी की शुरुआत हुई। फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उनका नाम “मित्रो” के को एक्टर जैकी भगनानी के साथ भी जोड़ा गया।
आखिर कौन हैं गौरव कपूर?
गौरव कपूर एक एक्टर के साथ – साथ वो क्रिकेट टूर्नामेंट की होस्टिंग करते हैं। उन्होंने अपने करियक की शुरुआत एफएम रेडियो से की और बाद में टीवी में वीजे बन गए।उन्होंने अपना ग्रेजुएशन वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। वो इंडियन प्रीमियर लीग, T-20 मैच के कवरेज और यूट्यूब के पॉपुलर शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ के लिए मशहूर हैं और कभी- कभी कमेट्री भी करते हैं।
View this post on Instagram
गौरव ने कुछ फिल्मों में भी किया काम
साल 2003 में गौरव कपूर ने फिल्म ‘डरना मना है’ से एक्टिंग करियर की शुरुआती की। ‘श्श्श’ फिल्म फिर ‘शोले’ के रीमेक ‘राम गोपाल वर्मा की आग’, ‘अगली और पगली’, ‘ए वेन्सडे’, ‘क्विक गन मुरुगन’, ‘चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस’ और ‘काय पो छे!’ जौसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है।
2016 में गौरव ने की थी शादी
गौरव ने साल 2016 में एक्ट्रेस और मॉडल किरत भट्टल से शादी की थी। बताया जा रहा है, वो अपनी वाइफ से अलग हो चुके हैं, हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल हि में गौरव कपूर कृतिका कामरा को डेट कर रहें हैं, दोनों अक्सर बांद्रा के मशहूर रेस्टोरेंट में दोनों को साथ देखा गया है। लेकिन उन्होंने पहले अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की लेकिन अब कृतिका कामरा की पोस्ट ने दोनों की रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।
