मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बढ़िया में एक ग्रामीण युवक का घर से महज 10 फीट की दूरी पर पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
शव की जानकारी जैसे ग्रामीणों को लगी तो मौके पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव व थाना प्रभारी केसर राजपूत अपने अमले के साथ गांव पहुंचे और मौके पर जांच पड़ताल कर शव को बरामद कर पीएम हेतु आगर जिला अस्पताल में भेजा गया जहां पर युवक के शव का पीएम उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।