जमीनी विवाद को लेकर विधायक पर हमला
जमीन विवाद को लेकर भाजपा विधायक पर हमला हुआ। उन पर उनके खेत में पत्थर से वार किया गया। विधायक का कहना है कि
मैं और मेरा गनमैन सिरसोदिया में फोरलेन के पास बने यात्री प्रतिक्षालय के पीछे वाले खेत पर थे। यहां काम चल रहा था। करीब सुबह 11.45 बजे मेरे खेत पड़ोसी प्रिंस उर्फ पिंटू पिता संतोष गिरवाल, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल ,रंजू पति शंकर गिरवाल निवासी सिरसोदिया मेरे खेत पर आए और मेरे से कहा की यह जमीन हमारी है। आप यहां क्यों आए हो?

BJP MLA Kalu Singh attack: विधायक के सिर पर वार
इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने विधायक कालू को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद प्रिंस उर्फ पिंटू ने एक पत्थर उठाकर विधायक के सिर पर मारा। विधायक का यह भी कहना है कि गेंदाबाई व रंजू ने भी उनके साथ मारपीट भी की।
अस्पताल लेकर पहुंचे साथी
BJP MLA Kalu Singh attack: घायल हालत में विधायक को प्राथमिक उपचार के लिए आनन-फानन में धामनोद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। धमनोद पुलिस का कहना है कि आवेदन पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से अभी तक कोई नहीं आया है। विवाद को लेकर जांच की जा रही है।
