Contents
तय होंगे आगामी कार्यक्रम
BJP Meeting: राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आज प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक होने जा रही है. लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद बीजेपी की ये पहली बैठक है। दिन भर चलने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार में शामिल 6 मंत्रियों और नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान भी किया जाएगा।
BJP Meeting: आगामी रणनीति पर चर्चा
बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा और लोकसभा चुनाव में संगठन के कामों की भी समीक्षा होगी। दो सत्रों में होने वाली ये बैठक दिनभर चलेगी। इसमें लगभग 200 से अधिक वरिष्ठ नेताओं समेत 1000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
BJP Meeting: ये नेता रहेंगे मौजूद
संगठन प्रभारी शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद होंगे। बैठक में केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर बीजेपी राजनीतिक प्रस्ताव लाएगी। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों का ऐलान भी करेगी। यह पहला मौका है जब भाजपा ने अपने मंडल अध्यक्षों को भी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में बुलाया है।
कार्यकर्ताओं का आभार
पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 163 और लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतीं हैं। इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी बैठक के दौरान जनता और कार्यकर्ताओं का आभार करेगी। बैठक में प्रस्ताव लाकर कहा जाएगा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त करें।
पीपीटी प्रजेंटेशन होगा
इस बैठक में नवाचार के तौर पर अधिकांश कामकाज डिजिटल तकनीक पर आधारित होगा। बैठक में शामिल होने वालों का पंजीयन डिजिटल किया जा रहा है। इसके अलावा बैठक में पीपीटी प्रजेंटेशन होंगे।
पहली बार मंडल अध्यक्ष भी शामिल
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल होंगे। उनके अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य, सभी विधायक, पार्टी के महापौर, सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक, विभाग संयोजक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी एवं प्रवक्ता, प्रदेश आईटी व सोशल मीडिया संयोजक, सह संयोजक बैठक में भाग लेंगे।