ड्यूटी के दौरान सड़क हादसा, अस्पताल में हुई मौत
Bihar Police Havildar death: खबर बिहार के राजधानी पटना से है जहां बिहटा प्रखंड के पथलौटिया गांव के निवासी बिहार पुलिस के चालक हवलदार मिथिलेश कुमार की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। बतादें कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था… जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
बतादें कि रविवार सुबह जैसे ही मिथिलेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार स्वभाव की बातें कर रहा था। लोग उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे थे।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, गूंजा “अमर रहें” का नारा
हवलदार मिथिलेश कुमार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट पर किया गया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे। शहीद को विदाई देते समय लोगों के मुख से बार-बार “शहीद मिथिलेश कुमार अमर रहें” का नारा गूंजता रहा। माहौल गमगीन होने के साथ-साथ गर्व से भरा हुआ भी था।
read more: भोपाल में होशंगाबाद रोड पर बनेगा भोज-नर्मदा द्वार, सीएम मोहन यादव ने किया भूमिपूजन
2020 में हुआ था विवाह, पत्नी गर्भवती, बेटी चार साल की
मिथिलेश कुमार वर्ष 2017 में बिहार पुलिस में चालक हवलदार के पद पर नियुक्त हुए थे। उनका विवाह 2020 में मधु कुमारी से हुआ था। उनके परिवार में चार साल की बेटी अंशी कुमारी है और पत्नी मधु इस समय चार माह की गर्भवती हैं। इस दुख की घड़ी में परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पिता ने दी मुखाग्नि, गांव में हमेशा याद रखा जाएगा बेटा
Bihar Police Havildar death: शहीद मिथिलेश कुमार के पिता बृजनंदन राय ने नम आंखों से अपने बेटे को अंतिम विदाई दी। बेटे की चिता को मुखाग्नि देते हुए वे बेसुध हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि मिथिलेश एक मिलनसार, मेहनती और जिम्मेदार बेटा था। उनकी कमी गांव और परिवार दोनों को हमेशा खलेगी।
read more: उत्तराखंड: बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी, देहरादून में नकली पहचान से रह रहे थे
