Bigg Boss 19 Upcoming Episode: टीवी का फेमश रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शो में ज्यादातर कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार फैमिली वीकेंड की वजह से घर में मस्ती देखने को मिल रहीं है, एक – एक करके घर मौजूद कंटेस्टेंट्स के घर वाले उनसे मिलने आ रहे हैं। अब तक दिखाए गए एपिसोड में कुनिका का बेटे आयान और अशनूर के पिता ने घर में एंट्री की। और अपकमिंग एपिसोड में गौरव खन्ना की वाइफ एंट्री लेंगी, जिसमें दोनों काफी रोमॉटिक अंदाज में नजर आएंगे।
Read More: Salman Khan Parents Anniversary: सलमान खान पिता सलीम और मां सलमा की 61वीं सालगिरह में हुए शामिल…
इस कंटेस्टेंट्स के घरवाले की होगी एंट्री…
जियोहॉटस्टार में रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि गौरव बड़ी बेसब्री से अपने फैमिली से आने वाले सदस्य का इंतजार करते दिखाई देते है। ऐसे में उनकी पत्नी आकांक्षा की एंट्री होती है। गौरव पत्नी को देखकर काफी इमोशनल हो जाते है। लेकिन वो फ्रीज रहते है। फिर शुरु होता दोनों के बीच रोमांस जिसे देख अमाल अपनी आखें बंद कर देता है।
View this post on Instagram
बिग बॉस ने ली गौरव की फिरकी…
गौरव अपनी पत्नी को गले लगाते है, प्यार जताते है, फिर दोनों गार्डेन एरिया में हाथ पकड़कर बाहर आते है, ऐसे में बिग बॉस गौरव को फ्रीज कर देते है। तो आकांक्षा कहती हैं, ‘बिग बॉस प्लीज रिलीज कर दो वरना मैं गौरव को एडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी।’ इस पर बाकी घर वाले हंसते है और अमाल कहता ‘हां कर दो’।
बिग बॉस फिर बोलते है गौरव और कहते है ‘कुछ नहीं गौरव’ सारे घर वाले हंसने लगते है।
बीते एपिसोड में अशनूर के पिता की हुई थी एंट्री…
अशनूर के पिता गुरमीत सिंह जब घर में आते है, अशनूर उन्हें देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और फूट- फूटकर रोने लगती है। पिता के साथ आते ही वो एक दम बच्चो की तरह अपने पिता से शहबाज, अमाल और फरहाना की शिकायत करती है।
शहबाज से गुरमीत सिंह ने लिए मजे…
गुरमीत शहबाज के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं मैं परी द पिता फिर बोला ” तूने मेरी बेटी को दोगला बोला?’ ऐसे में शहबाज उठक – बैठक करता है। और अपनी बेटी की तारीफ की उन्हें बताया सब उनकी बाहर तारीफ करते हैं। फिर कुनिका आती है और मजाकिया अंदाज में कहती है, मै तो अपने समधी से मिलूगीं।
कुनिका के बेटे की एंट्री से बदले फरहाना के हावभाव…
अयान के आने की खबर पे ही फरहाना रेड सारी में रेड प्रिंसेस की तरह तैयार हो जाती है, और उन्होंने किसी से लड़ाई नहीं की। फिर जैसे अयान आए उन्हें देख कुनिका इमोशनल हो गई फिर अयान सबसे मिले और जैसे ही फरहाना को डिफ्रीज किया गया फरहाना दौड़ते हुए अयान के पास आई और उन्हें गले लगाया।

