Big Boss 19 Update: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक, शहबाज, नीलक को सलमान ने लताड़ लगाई। और अमाल के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए उन्हें चेतावनी भी दी कि यह उनका आखिरी मौका है खुद को सुधारने का।
Read More: Three Khans Riyadh: शाहरुख की हाजिरजवाबी ने जीता दिल, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…
सलमान खान ने अमाल को दी चेतावनी…
शो का प्रोमों रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान खान अमाल मलिक की क्लास लेते हुए नजर आएं उन्होंने अमाल को फटकार लगाते हुए गुस्से में कहा कि- “तुम्हें कौन सा हक मिला कि किसी की प्लेट से खाना छीन लो? फरहाना की मां के बारे में क्या कहा, तुम्हें लगता है तुम सही हो? इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो।”
View this post on Instagram
अमाल के पिता ने दिया इमोशनल संदेश…
इस मौके पर अमाल के पिता और म्यूजिक कंपोजर डब्बू मालिक मंच पर आए और बेटे से बोले – “मैं तुम्हारा पिता हूं। तू लड़-झगड़ सकता है, लेकिन अपनी जुबान पर काबू रखो। अपने माथे पर मत लिख दो कि तू ऐसे बर्ताव करेगा।”
इस दौरान डब्बू मलिक की आंखों में आंसू थे और अमाल भी भावुक हो गए।

पिता को भावुक देख अमाल ने मांगी माफी..
अमाल ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी और कहा कि वह ‘ बहुत ट्रिगर हो गए थे’ और भविष्य में सुधार करने का वादा किया।
शहबाज और नीलम को भी लगाई फटकार…
सलमान ने शहबाज को बोला कि – आपके मजाक अब लिमिट क्रास कर रहें है अब आप अपने कंविनियंस के हिसाब से अपने लोग बनाते हो, जिन्हें दोस्त कहते हो उन्हीं का मजाक उड़ाते हो, जो कि बहुत इरिटेट करता है।
View this post on Instagram
वहीं नीलम ने फरहाना को कहा था कि – तुम्हारे मां – बाप को भी शर्म आती होगी कि हमने ऐसी औलाद पैदा की, जिस पर सलमान ने कहा कि नीलम आपको कोई हक नहीं आप किसी को ऐसा कहें…।
View this post on Instagram
विवाद का कारण: कप्तानी टास्क…
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब फरहाना ने नीलम का लेटर फाड़ दिया। कप्तानी टास्क में हर कंटेस्टेंट को या तो लेटर देना था या फाड़ना था। अमाल ने शुरुआत में फरहाना को उनका लेटर दिया और खुद कप्तानी छोड़ दी।
फरहाना ने बाद में नीलम का लेटर फाड़ दिया। यह देखकर घर के कई सदस्य जैसे तान्या, अमाल, शाहबाज, बसिर और नेहल नाराज हो गए।
