Bigg Boss 19 contestant apology: Big Boss 19 शो खत्म हो चुका है, लेकिन उस शो की चर्चाएं अब भी बनी हुई हैं। शो में फेमस कंटेस्टेंट में से एक तान्या मित्तल और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के बीच शुरुआत में दोस्ती देखने को मिली, फिर बाद में दोनों की दोस्ती टूट गई। लेकिन दोनों के कुछ वीडियो को लव एंगल की तरह दिखाया गया, जब शो खत्म हो गया तब अमाल से कुछ लोगों ने तान्या को लेकर तरह – तरह के सवाल किए उन्हें तान्या से लिंकप करने की कोशिश गई। जिस पर अमाल ने सफाई दी और तान्या से माफी मांगी।
Bigg Boss 19 contestant apology: अमाल की फैंस से अपील
अमाल ने अपने फैंस से अपील की है, कि उन्हें और तान्या को लिंक अप करना बंद कर दें। एक मीडिया पर्सन ने भी तान्या को लेकर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने नकारते हुए बात बदल दी थी, वहीं अब एक यूजर ने अमाल और तान्या का रोमांटिक डांस वीडियो शेयर किया, जिसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए अमाल ने लिखा कि- ‘भाई, ये एक ‘टास्क’ था और अगर मैं अहंकार दिखाऊं और होस्ट या मेहमानों के कहने पर कुछ न करूं तो ये ठीक नहीं है।
अगर शो को किसी टास्क के लिए, डांस स्किट के लिए या किसी और चीज़ के लिए कुछ लोगों की जोड़ी बनाने की जरूरत है… तो हमें करना ही होगा। ये चैनल की क्रिएटिव टीम है और आप लोग इसे बेतुका रोमांस बना रहे हैं।’

Bigg Boss 19 contestant apology:: तान्या की तराीफ करते हुए अमाल ने मांगी माफी
अमाल मलिक ने एक्स पर एक पोस्ट की उसमें उनके और तान्या के रिश्ते पर सफाई दी साथ ही तान्या की तारीफ करते हुए माफी मांगी उन्होंने लिखा कि- ‘मैं इस सीजन में मेरे प्रति दिखाई गई देखभाल और चिंता के लिए @itanyamittal का आभारी हूं।
मुझे पता है मैंने कुछ ऐसी बातें कही होंगी जिनसे उन्हें और उनके फैंस को भी दुख पहुंचा होगा, लेकिन गुस्से में मैंने जो कुछ भी कहा और उन्हें चिढ़ाया, उसके लिए मैं सच में माफी मांगता हूं।”
आगे लिखा कि-
“बस इतना जान लीजिए कि ऐसी बातें होती रहती हैं और इसी से इंसान अपनी कमियों को पहचानता है और उन पर काम करता है। इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया हमें जोड़ना बंद करें और हमसे एक खास तरीके से बातचीत करने की उम्मीद न करें।
उसे लगातार मुझसे जोड़ना उसकी छवि को धूमिल करेगा और यह ऐसी बात नहीं है जिसका सामना उसे या किसी भी लड़की को करना चाहिए। मैं समझती हूं कि आपको हमारी दोस्ती/सहयोग पसंद आया, लेकिन दोनों तरफ के प्रशंसकों को लोगों और उनकी निजता का सम्मान करना सीखना चाहिए…
मेरे #अमालियंस, मैं आपसे कीचड़ उछालना बंद करने का अनुरोध करती हूं और #तानियाफैंस से भी यही अनुरोध करती हूं कि वे सम्मानपूर्वक ऐसा करना शुरू करें!”
