Big Boss 19 Update: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बना रहता है। ऐसे में जब से अमाल ने तान्या को बहन कहा है घर के अंदर न घर के बाहर इस बात की चर्चा लगातार छिड़ी हुई है। साथ ही साथ आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टॉस्क होने वाला है, जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
Read More: Tabu 54th Birthday: तब्बू का आज 54वां जन्मदिन आज, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें…
फिलहाल घर में कोई नहीं है कैप्टन….
बिग बॉस के घर में इस वक्त कोई कैप्टन नहीं है। प्रणित मोरे के स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा। उनके जाने के बाद घरवाले पूरी तरह मर्जी के मालिक बन गए हैं — जब मन हुआ तब काम किया, नहीं तो छोड़ दिया।
बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट ने भी ऐसा ही रवैया दिखाया, जिसके बाद माहौल और गरम हो गया।
Plotting a forceful Villain to make someone Hero 🤡
Farrhana is not being well treated by channel fore sure 👍 #FarrhanaBhatt #BiggBoss19 pic.twitter.com/szIW3bIHAe
— 🌙 (@Rubinadilaik_14) November 4, 2025
अपकमिंग एपिसोड में होगा अनोखा नॉमिनेशन….
बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाएंगे और फिर घरवालों को नॉमिनेशन टॉस्क के बारें में बताएंगे, जिसमें बिग बॉस कहेंगे –
“आज का दिन उन नामों के चुनाव का है, जिन्हें आप घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं।”
TODAY #BiggBoss19 PROMO 🚨🚨!!
Ab shuru hogi asli politics ghar ke andar kyunki aa gayi hai NOMINATIONS ki baari! 😥#BiggBoss19 #BiggBoss #BB19 #BB pic.twitter.com/wKDEiGT78v— BIGG BOSS 19 Tak (@BiggBoss19Tak) November 4, 2025
नॉमिनेशन की प्रक्रिया…
पहले राउंड में मालती-अशनूर और फरहाना को बुलाया गया। उन्हें अभिषेक बजाज का नाम दिया गया।
View this post on Instagram
अशनूर कहेगी कि –
“अभिषेक हमेशा घर में योगदान देते आए हैं।”
फरहाना अशनूर से कहती है कि – ‘आप ही अभिषेक को कंट्रोल करती हैं। उसकी अपनी इंडिविजुअलिटी है नहीं। ऑब्वियसली तो आप सही गलत डिक्लेयर नहीं कर सकती चीजों को।’ इसके बाद मालती ने अभिषेक को नॉमिनेटेड बॉक्स में डाल दिया, जिससे माहौल गर्मा गया।
फरहाना और अभिषेक हुए नॉमिनेट…
अगले राउंड में अमाल और मृदुल को तान्या और फरहाना में से एक को चुनना था। दोनों ने फरहाना भट्ट को नॉमिनेट किया और कहा –
“वह अक्सर गैरजरूरी मुद्दों पर बात करती हैं और मिस बिहेव करती हैं, लेकिन कभी पछतावा नहीं दिखातीं।”
गौरव खन्ना को नीलम गिरी ने किया नॉमिनेट…
कुनिका और नीलम गिरी को तीन नाम मिले – गौरव खन्ना, अमाल मलिक और शहबाज। दोनों ने गौरव को नॉमिनेट किया।
नीलम ने कहा –
“गौरव बहुत जिद्दी हैं और लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार कन्वेंस करते हैं।”
कुनिका ने भी सहमति जताई – “उनका एटीट्यूड मुझे पसंद नहीं।”

तान्या और मालती में बढ़ा टकराव….
नॉमिनेशन के दौरान तान्या मित्तल और मालती के बीच तीखी बहस हुई।
तान्या ने कहा –
“हम भी बेवकूफ नहीं हैं कि हर बार तेरी सुनें।”
इस पर मालती ने गुस्से में जवाब दिया –
“तू बकवास करती है, तभी लगता है चांटे मार दूं तुझे।” इस बयान के बाद माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटक रही बेघर होने की तलवार…
नॉमिनेशन बॉक्स खोलने के बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में हैं –
गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और अशनूर कौर।
बीते एपिसोड मे तान्या से फरहाना ने किए सवाल..?
पिछले एपिसोड में फरहाना ने तान्या मित्तल से अमाल मलिक को लेकर सवाल किए।
फरहाना ने कहा –
“अमाल से बाहर भी दुनिया है। मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तू अमाल को भाई मानती थी। इतना किसी के पीछे मत मरो। अमाल के सामने अलग ही इंसान बन जाती हो।”
View this post on Instagram
तान्या ने जवाब दिया –
“अमाल को लेकर मैं कंसर्न हूं, ” तो फरहाना कहती है कि -‘इतना भी कंसर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखे।’
तब तान्या कहती है कि-‘ मेरे लिए वो मायने नहीं रखता। मैं उसका ध्यान रख रही हूं, वो मेरी खुशी है। ‘
अब आगे क्या होगा?
इस हफ्ते के नॉमिनेशन के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। देखना होगा कि बिग बॉस 19 में अगली रणनीति कौन सी जोड़ी बनाती है और कौन बाहर का रास्ता देखता है।
