Bigg Boss 19: फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और उनके भाई अमृतेश मित्तल पर गंभीर आरोप लगे हैं , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है , ग्वालियर निवासी पंजवानी ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत दी है , जिसमें उन्होंने किसी अनहोनी की स्थिति में तान्या और उनके भाई को जिम्मेदार ठहराया है…

Bigg Boss 19: भाई अमृतेश का फोन आया , जिसमें धमकी दी गई
पंजवानी का कहना है कि वह फनी और व्यंग्यात्मक वीडियो बनाते हैं , हाल ही में उन्होंने तान्या मित्तल के महल जैसे घर और हाई सिक्योरिटी के दावों पर एक व्यंग्यात्मक वीडियो पोस्ट किया था , इसके बाद उन्हें तान्या के भाई अमृतेश का फोन आया , जिसमें धमकी दी गई…
Bigg Boss 19: झूठे केस में फंसाने की धमकी दी
आरोप के अनुसार , अमृतेश ने खुद को पुलिस वाला बताकर मिलने का दबाव बनाया और बाद में कई लोगों के साथ पंजवानी के घर तक पहुंच गया , पंजवानी का कहना है कि अमृतेश ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है…
Bigg Boss 19: अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा
इन्फ्लुएंसर का यह भी कहना है कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस के शो में कई बार कहा है कि उनकी सिक्योरिटी इतनी स्ट्रॉन्ग है कि वह किसी को भी पिटवा सकती हैं , इसी वजह से अब उन्हें और उनके परिवार को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है…
ग्वालियर का प्रतिनिधित्व कर रही तान्या
पंजवानी ने इस पूरे मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी ऑफिस में करते हुए सुरक्षा की मांग की है , साथ ही तान्या और उनके भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है , गौरतलब है कि तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में ग्वालियर का प्रतिनिधित्व कर रही हैं…
