रिपोर्ट – नम्रता श्रीवास्तव
कल्याणपुर पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध थार कार से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की सतर्कता के चलते समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों का एक साथी पहले से ही जेल में बंद है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है।
घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास-3 इलाके की है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि किसी बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।