
Big News Updates: 'ग्वालियर आओ खुद जान जाओ'
लॉन्च हुआ शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव
Big News Updates: ग्वालियर के जय विलास पैलेस में दो दिवसीय शाइनिंग MP कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप को बढ़ावा देना है. शाइनिंग MP कॉन्क्लेव में इस साल 80 स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं. यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे द्वारा आयोजित कराया जा रहा है.
शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव
एक ओर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियां चल रही है, तो वहीं सिंधिया राजघराना भी अब क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कई विकास कार्यों के साथ ग्वालियर चम्बल-अंचल के लिए सौगात लेकर आए.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया सरकार और स्टार्टअप के बीच सहभागिता बढ़ाने के लिए शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव का आयोजन करा रहीं हैं.
Big News Updates: प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने की शुरुआत
सिंधिया राजघराने की महारानी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया द्वारा इस साल 23 और 24 अगस्त को दो दिवसीय शाइनिंग MP कॉन्क्लेव 2024 की शुरुआत की गई है. इस लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने मीडिया से कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की. जिसमें उन्होंने बताया कि यह शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव का दूसरा साल है. जब 2023 में फ्लूइड वेंचर्स के सहयोग से इसकी शुरुआत की गई थी, तो उस दौरान 40 निवेशकों और 50 स्टार्टअप की भागीदारी में इसे सफल बनाया था.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Big News Updates: कॉन्क्लेव 80 स्टार्टअप भाग ले रहे हैं
चर्चा के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि ‘इस कॉन्क्लेव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार और स्टार्टअप्स के ईकोसिस्टम के बीच एक मजबूत रिलेशन स्थापित करना है. इस साल कॉन्क्लेव में 50 निवेशक और 80 स्टार्टअप भाग ले रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में 4 मुख्य भाषण 15 स्टार्टअप द्वारा निवेश पिच और 6 पैनल चर्चाएं शामिल है.
Read More- Amit Shah in Chhattisgarh: शाह ने चंपेश्वर महादेव की पूजा
‘ग्वालियर आओ खुद जान जाओ मूवमेंट’
मीडिया से बात करते हुए प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने अपने शुरू किए मूवमेंट ‘ग्वालियर आओ खुद जान जाओ’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “पूरे देश के लिए मध्य प्रदेश देश दिल है, लेकिन ग्वालियर मेरे लिए उस दिल की धड़कन है, जो भी होगा हम यहां से उस धड़कन के साथ अच्छे से शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सिंधिया परिवार को हर कोई जानता है कि जब हम किसी के साथ चलना तय कर लेते हैं, तो सब काम होता है.”