Big Bash League Fire: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बिग बैश लीग का मेजबान पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। तभी अचानक मैच के दौरान ऊपर आसमान में धुंआ दिखाई देने लगा। पता लगा की स्टेडियम के एक हिस्से में आग लगी है।
Big Bash League Fire: कहां लगी आग?
जानकारी के मुताबिक, मैच देखने के लिए स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था। तभी आसमान में धुआं उठता देखा गया। फिर पता चला कि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में किसी कमरे में आग लगी है, जिससे हर कोई चौक गया फिर तुरंत बचावकर्मी आग बुझाने में जुट गए। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Also Read-MI vs DC WPL 2026: दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से दी मात!

Big Bash League Fire: 16वें ओवर के दौरान दिखा धुंआ
20 जनवरी मंगलवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शाम के समय स्कॉर्चर्स और सिक्सर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच में पर्थ बल्लेबाजी कर रहें थे, 16वें ओवर के दौरान आसमान में धुंआ उठता दिखाई दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए, जिसमें फिन एलन ने 30 गेंद में 49 रन बनाए। इनके अलावा टीम के कप्तान ऐश्टन टर्नर 21 गेंदों में 29 रन, झाय रिचर्डसन ने भी 20 रन बनाए, इसी के साथ टीम ने 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए।

सिडनी सिक्सर्स के लिए मिचेल स्टार्क, बेन ड्वार्शिस और जैक एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट चटकाएं।
सिडनी सिक्सर्स 99 पर ऑलआउट
टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने पहले ओवर में विकेट गवा दिया और बाबर आजम बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनकी टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। बाकी टीम नहीं चली और 99 रन पर ऑलआउट हो गई।
😳 #BBL15 pic.twitter.com/rzxKm8HiFT
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
Also Read – IND Vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच आज, जानिए हेड टू हेड…
