डिप्रेशन में आकर युवक ने कर लिया सुसाइड

Bhopal suicide: भोपाल में एक युवक ने इस लिए जान दे दी क्योकि नौकरी छुटने के बाद लड़की वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया.
Bhopal suicide: शादी टूटने पर किया सुसाइड
भोपाल अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि स्वजनों ने बताया है कि नौकरी छूटने और शादी टूटने से युवक तनाव में था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है। मेडिकल की दुकान पर काम करता था
युवक एक मेडिकल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर उसकी नौकरी छूट गई थी। इस दौरान जिस लड़की से उसकी शादी की बात चल रही थी। लड़की के घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया।इससे प्रदीप तनाव में रहने लगा था। शनिवार शाम को जब उसके स्वजन अलग-अलग काम से बाहर गए थे, तब उसने घर में अकेले शाम के समय फांसी लगा ली। रात को स्वजन घर पहुंचे तो वह फंदे पर टंगा दिखा।
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
