BHOPAL ROAD ACCIDENT: भोपाल में भयानक सड़क हादसा हो गया. जहा ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन आमने-सामने से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.. और 12 लोग घायल हो गए हैं.
12 लोग हुए घायल
BHOPAL ROAD ACCIDENT: बता दें की हादसा बैरसिया थाना इलाके में बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे को लेकर टीआई वीरेंद्र सेन ने बताया कि.. सिरोंज के एक ही परिवार के 15 लोग लोडिंग वाहन में थे. इनमें से 5 की मौत हो गई है। 9 घायल हैं. ट्रैक्टर में सवार 3 लोग भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को बैरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे में लोडिंग वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए
जानकारी के अनुसार लोडिंग वाहन में सवार परिवार किसी परिजन की अंतिम क्रिया के लिए नर्मदापुरम जा रहा थे. जैसे ही उनका वाहन बैरसिया थाना इलाके में ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास पहुंचा, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई. इस हादसे में लोडिंग वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
BHOPAL ROAD ACCIDENT: हादसे जिनकी जान गई है
1.लक्ष्मीबाई अहिरवार
2.बबली बाई
3.हरि बाई
4.दीपक
5.मुकेश
ये हुए घायल
1.सूरज
2.विनीता
3.पुनीत
4.मोनिका
5.महक
6.नूरी बाई
7.लल्लू
8.प्रदीप
9.ज्योति
10.सूरज
मामले को लेकर बैरसिया SDM आशुतोष शर्मा, ASP नीरज चौरसिया और बैरसिया TI वीरेंद्र सेन समेत विधायक विष्णु खत्री अस्पताल पहुंचे.. घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए. SDM शर्मा ने कहा- शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है. हालांकि, वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
