जलजमाव से बेहाल अल्पना चौराहा
Bhopal municipal failure: खबर मप्र की राजधानी भोपाल से है जहां प्रदेश में मानसून एक्टिव हो चुका है तो वहीं अब तेज बारिश के बाद भोपाल के अल्पना चौराहे पर भारी जलजमाव हो गया। बतादें कि पानी सड़कों से लेकर दुकानों के अंदर तक घुस गया, जिससे स्थानीय लोग और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए और पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हुई।
यातायात हुआ ठप, लोग फंसे
बतादें कि सड़कों पर भरे पानी की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। घंटों तक गाड़ियां रेंगती रहीं और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई। ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा।

दुकानों-होटलों में घुसा पानी
अल्पना चौराहे के आसपास की दुकानों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में पानी भर गया। इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ। कई दुकानदारों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब बारिश के बाद ऐसी स्थिति बनी हो, लेकिन प्रशासन हर बार अनदेखी कर देता है।
read more: ऐशबाग आरओबी की खामी पर सख्त सीएम, कहा- सुधार होगा, जिम्मेदार नहीं बचेंगे
नगर निगम की लापरवाही उजागर
नगर निगम का दावा हर साल जल निकासी के बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही है। लगभग करीब 3200 करोड़ रुपए से अधिक का बजट होते हुए भी शहर की नालियों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने में प्रशासन नाकाम रहा है।
नाराज हैं शहरवासी, जवाब कौन देगा?

Bhopal municipal failure: स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि हर साल यही हाल होता है, लेकिन न कोई ठोस योजना बनती है और न कोई कार्रवाई होती है। शहरवासी सवाल कर रहे हैं कि इस हालात का जिम्मेदार कौन है और क्या कभी भोपाल को जलजमाव से राहत मिल पाएगी?
Nation Mirror आपके लिए लेकर आया है ग्राउंड ज़ीरो से सच्ची और साफ़ तस्वीर… क्योंकि सच दिखाना ज़रूरी है।
read more: बड़वानी जिले में बारिश के बाद बढ़ी मौसमी बीमारियां, 5 दिनों में 4000 से ज्यादा मरीज पहुंचे अस्पताल
