bhopal madrasa parking vivad: भोपाल के कल्पना नगर में एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक, उसके भाई और भाई की महिला मित्र के साथ सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है.आरोप है कि.. पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने पार्किंग विवाद के बाद तीनों को डंडे और बेल्ट से पीटा. महिला मित्र के बाल तक उखाड़ दिए.

bhopal madrasa parking vivad: महिला ने भी एक वीडियो जारी किया
बता दें की यह घटना 16 जनवरी की रात की है, जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है. महिला ने भी एक वीडियो जारी किया है.
इस दौरान वीडियों में लड़की युवकों को अपना भाई बता रही है. महिला का आरोप है कि जब उन लोगों पर हमला किया जा रहा था, तब कोई बीच-बचाव के लिए आया.
पिपलानी थाने में दर्ज FIR में फरियादी युवक ने युवती को अपनी दोस्त बताया है. मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
bhopal madrasa parking vivad: विवाद ऑटो हटाने को लेकर हुआ

पुलिस के बताया ट्रैवल्स एजेंसी संचालक 25 साल के विजय कुमार मिश्रा कल्पना नगर स्थित माधवी अपार्टमेंट में रहता है. जो 16 जनवरी की रात अपने भाई विनीत मिश्रा और दोस्त पूर्णिमा दुबे के साथ इंद्रपुरी से लौटकर अपने किराए के मकान के बाहर पहुंचा. उनके घर के सामने मदरसा है, जहां आमतौर पर वे कार पार्क करते थे.
जानकारी के अनुसार घटना वाली रात पार्किंग की जगह पर पहले से एक ऑटो खड़ा था, जिसमें 3 युवक बैठे थे. विजय ने उनसे ऑटो हटाने के लिए कहा.
एक हजार रुपए मांगने का आरोप
इस दौरान आरोप है कि ऑटो से उतरे युवकों ने कहा कि.. पहले पार्टी करने के लिए 1 हजार रुपए दो, उसके बाद ही ऑटो हटेगा.
इसका विरोध करने पर 3 आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. शोर-शराबा सुनकर पास की बस्ती से कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट में शामिल हो गए.
बाल इतनी जोर से खींचे कि बाल उखड़ गए
वहीं पीड़ितों का आरोप है कि.. हमलावरों ने डंडों और बेल्ट से विजय और विनीत को जमकर पीटा. जब पूर्णिमा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई. और आरोपियों ने उसके बाल इतनी जोर से खींचे कि बाल उखड़ गए.
पिपलानी थाना प्रभारी टीआई चंद्रिका यादव ने बताया कि.. मामले में अड़ीबाजी, बलवा और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
