बजरंग दल ने पकड़कर सरेआम की धुनाई, पुलिस ने निकाला जुलूस
हबीबगंज होटल से पकड़ा गया जिम ट्रेनर
bhopal love jihad case: भोपाल में जिम ट्रेनर मोनिश खान का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि हबीबगंज में नया बवाल खड़ा हो गया.जहां गुरुवार को एक होटल में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को साथ में पाए जाने के बाद भारी हंगामा हो गया। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने होटल में पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
युवक की सरेआम धुनाई, पुलिस ने बीच-बचाव किया
bhopal love jihad case: युवक एक जिम ट्रेनर है और युवती उसकी जान-पहचान की थी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की सरेआम पिटाई कर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। थाने में भी हंगामा जारी रहा।
युवक पहले से शादीशुदा, दो पत्नियां और बेटा
खबर के अनुसार, युवक की पहले से दो पत्नियां हैं और एक 10 साल का बेटा भी है। हैरानी की बात ये है कि युवक की एक पत्नी ने ही बजरंग दल को इसकी सूचना दी थी। बताया गया कि युवक दूसरी महिला से संबंध बनाकर उसे धोखा दे रहा था।
पुलिस जांच में जुटी
हबीबगंज पुलिस ने युवक और युवती को थाने लाकर पूछताछ की और प्राथमिक जांच शुरू की। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मामला सहमति का है या ठगी और धोखे का।
जाने क्या है ‘लव जिहाद‘?
‘लव जिहाद’ एक ऐसा शब्द है जिसे हिंदू संगठनों द्वारा उन मामलों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जहां वे मानते हैं कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराते हैं। हालांकि, भारत की अदालतें और कानून इस शब्द को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देते। कुछ राज्यों ने इससे जुड़े कानून बनाए हैं, जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।
CCTV फुटेज और वीडियो वायरल
होटल से युवक-युवती को ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे जनता में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं—कुछ इसे सामाजिक सुरक्षा से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे निजी जीवन में दखल मान रहे हैं।
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
