
Bhopal Colony lacks roads, electricity
Bhopal Colony lack electricity: भोपाल के लांबाखेड़ा के वार्ड न. 79 के कॉलोनीवासी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। कॉलोनीवासियों का कहना है कि 3 साल पहले उन्होंने प्लॉट लिए थे, वहां मकान बनाए। कॉलोनाइजर ने पहले तो सभी मूलभूत सुविधाओं का वादा किया लेकिन जब प्लॉट बिक गए तो कोई सुविधा नहीं दी।
कॉलोनी के रहने वाले जितेश तोमर का कहना है कि –
“ मैंने 3 साल पहले बालाजीपुरम में प्लॉट खरीदा था, इस उम्मीद में कि साभी सुख सुविधाएं मिलेगी। जैसा की कॉलोनाइजर ने कहा था रोड़, पानी, बिजली और जो जरूरत की चीजे होती है…लोकिन अब 3 साल हो गए है..पोल गड़े है लेकिन बिजली नहीं है, पाइप लाइन है लेकिन पानी नहीं है।”
बता दे कि कॉलोनी में करीब 200 लोग रहते है। वहीं एक और कॉलोनी का कहना है कि “शुरूआत में DP से टेम्परेरी लाइट दे दी गई है। लेकिन बाद में लाइट काट दी गई। इतना ही कॉलोनी का गेट भी निकाल कर ले गए, जिससे चोर आए दिन चोरी करते है।
हम तो बस यही चाहते है कि हमे लाइट मिल जाए और पानी मिल जाए तो हम जी लेंगे।”
3 साल बिना पानी और बिजली के कैसे रहे ?
“जब हम उनसे शिकायत करते तो 2 सुपरवाइजर आकर चोरी से लाइट लगा देते..फिर हमें कहते कि लाइट तो है। लेकिन लाइट-वाइट कुछ नहीं थी, हमें धोखा दिया, और कॉलोनाइजर रफ्फुचक्कर हो गया।
जब हम फोन लगाते है Proprietor चंद्रेश महाराज को तो कहता है कि फोन मत लगाना। SDO, कलेक्टर से लगवा लो DP..जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। और थाना मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता। साथ ही चंद्रेश महाराज कहता है कि राजनीति में हुं मैं।”
Bhopal Colony lack electricity: पुलिस ने क्या बोला?
कॉलोनीवासी का कहना है कि… “हम रोज 1 चक्कर थाने का लगाते है। वहां से पार्षद के पास जाते है, वहां भई सुनवाई नहीं होती तो कलेक्टर ऑफिस जाते है, लेकिन यहां भी सुनवाई नहीं होती। यहां से विधायक विष्णु खत्री के पास जाते है तो वहां सुनवाई होती है लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ हमारी उतनी देर सुनवाई होती है जब तक हम वहां रहते है फिर कागज को डस्टबीन में फेंक दिया जाता है।”
एक महिला ने कहा – “ईंटखेड़ी पुलिस कहती है कि हमारा काम नहीं है ये..और हमारा मजाक बनाते हुए कहते है कि बिल्डर से बात करो..जो बिल्डर कहेगा वहीं होगा। बिल्डर चंद्रमोहन शर्मा को बुलाया जाता है..पुलिस उससे अकेले में कुछ बात करते है हम लोगों को कुछ पता नहीं चलता। इसके अलावा एक जगदीश शर्मा भी है जिसने प्लॉट बेचे है, वो भी शक्ल नहीं दिखाता।”
कॉलोनीवासी पर किया जानलेवा हमला

जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत करने और मीडिया से बात करने के बाद जब कॉलोनीवासी वापस अपने घर पहुंचे तो कॉलोनीवासियों का कहना है रात को कुछ लोग आए और उन पर तलवार से हमला किया गया। इसके बाद सभी कॉलोनीवासी ईंटखेड़ी थाने पहुंचे। तो वहां चंद्र मोहन शर्मा ने कॉलोनीवासियों पर ही FIR दर्ज करवा दी।

इस दौरान कॉलोनीवासियों ने चंद्र मोहन शर्मा की गाड़ी की तलाशी लेने को भी कहां तो पुलिस के साथ उनकी बहस भी हुई।
Bhopal Colony lack electricity: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आगे कि जांच की जा रही है।
.
.
.
आज की तेज़ रफ़्तार डिजिटल दुनिया में, विश्वसनीय, तथ्य-आधारित समाचारों से अपडेट रहना पहले से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है। नेशन मिरर एक अग्रणी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है जो राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, सनातन, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, देश की राजधानी दिल्ली, और तमाम राज्यों शहरो, विश्व से जुड़े मामलों और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सटीक, निष्पक्ष और गहन विश्लेषण प्रदान करता है।
चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, खोजी पत्रकारिता या विशेषज्ञ की राय की तलाश कर रहे हों, नेशन मिरर सुनिश्चित करता है कि पाठकों को भरोसेमंद और व्यावहारिक सामग्री मिले।
नेशन मिरर क्यों चुनें?
निष्पक्ष रिपोर्टिंग: ऐसी खबरें जो तथ्य-जांच की गई हों और राजनीतिक रूप से तटस्थ हों।
रीयल-टाइम अपडेट: महत्वपूर्ण घटनाओं को उनके सामने आने के साथ ही कवर करना।
विविध श्रेणियाँ: राजनीति, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, दुनिया और बहुत कुछ।
खोजी पत्रकारिता: दबाव वाले मुद्दों पर गहन रिपोर्ट।
ताज़ा ब्रेकिंग न्यूज़ और हेडलाइंस
📌 नेशन मिरर होमपेज पर दुनिया भर की ताज़ा घटनाओं से अपडेट रहें। होमपेज पर कई श्रेणियों में रीयल-टाइम न्यूज़ अपडेट की सुविधा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप कभी भी महत्वपूर्ण कहानियों से कभी न चूकें।