जेल में दिखा भावनात्मक दृश्य
Bhopal Central Jail Raksha Bandhan: भोपाल स्थित सेंटर जेल में रक्षाबंधन के मौके पर भावनात्मक नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही बहनें अपने बंदी भाइयों से मिलने पहुंचीं और राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखी जीवन की कामना की।
विशेष इंतज़ाम और सुरक्षा व्यवस्था
जेल प्रशासन ने पर्व के लिए खास इंतज़ाम किए थे। मुलाकात कक्ष में सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि बहनों और भाइयों की मुलाकात सहज और सुरक्षित माहौल में हो सके।
read more: सीहोर गणेश मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव, महिलाओं ने बप्पा को बांधी राखी
मिठाई और उपहार का आदान-प्रदान
राखी बांधने के बाद बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाई, वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार और आशीर्वाद दिया। इस आदान-प्रदान ने त्योहार को और भी खास बना दिया।
जेल की दीवारों में भी गूंजा अपनापन
Bhopal Central Jail Raksha Bandhan: कई बंदी भावुक हो गए और बोले कि जेल में रहते हुए भी परिवार संग त्योहार मनाना उनके लिए अनमोल है। रक्षाबंधन ने जेल की दीवारों के भीतर भी भाई-बहन के प्रेम और अपनापन का संदेश पहुंचाया।
