संसद भवन में हुई 40 मिनट की मुलाकात
Bhajanlal Sharma meets PM Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात में प्रदेश की विकास योजनाओं, हालिया घटनाओं और संगठनात्मक फीडबैक पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद राज्य में जर्जर स्कूलों के सुधार और संसाधन आवंटन से संबंधित योजनाएं प्रधानमंत्री को बताईं।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार, साझा की भावनाएं
मुलाकात के बाद सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और सहयोग के लिए राजस्थान की जनता की ओर से आभार। डबल इंजन सरकार प्रत्येक वर्ग को न्याय सुनिश्चित कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

read more: नागपंचमी पर खुले श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट,दर्शन के लिए पहुंचे लाखो भक्त
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात से तुलना
गौर करने वाली बात यह है कि सीएम शर्मा की यह भेंट एक दिन पहले वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हुई है। इस लिहाज से राजनीतिक हलकों में इस भेंट को भाजपा के अंदरूनी समीकरण और संभावित रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्रियों से विकास मुद्दों पर चर्चा
दिल्ली दौरे के पहले दिन सीएम शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की। इन बैठकों में मनरेगा की ₹4,384 करोड़ की लंबित राशि, 7.46 लाख नए ग्रामीण आवास, जयपुर मेट्रो फेज-2, ई-बस योजना, और जल जीवन मिशन जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।
राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से अहम
Bhajanlal Sharma meets PM Modi: सीएम भजनलाल शर्मा की इस दिल्ली यात्रा को प्रशासनिक के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम माना जा रहा है। भाजपा के आगामी संगठनात्मक फैसलों, राज्यों में संसाधन आवंटन और नीति निर्धारण के लिहाज से यह दौरा महत्वपूर्ण संकेत देता है।
read more: उत्तराखंड में अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर कार्रवाई तेज, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश
