Betul beef case: बैतूल जिला मुख्यालय स्थित इटारसी रोड सदर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के पीछे गोमांस पकाए जाने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह घटना वायजी किंग रेस्टोरेंट के पीछे स्थित टिफिन सेंटर की है, जहां सोमवार रात को कोतवाली पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर और पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर दबिश दी।

Betul beef case: 6 किलो मांस बरामद किया
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट के पीछे बने किचन में गोमांस पकाया जा रहा है। इस पर फूड इंस्पेक्टर संदीप पाटिल और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल चौहान की उपस्थिति में मौके पर छापा मारा गया। किचन से करीब 6 किलो मांस बरामद किया गया, जिसकी प्रकृति संदिग्ध पाई गई।
Betul beef case: पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
संदिग्ध मांस के सैंपल को मथुरा स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जबकि शेष मांस को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया। मौके से दो व्यक्तियों समीर खान (निवासी छिंदवाड़ा) और अनुपम पिता जान (निवासी मोतीढाना, शाहपुर) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Betul beef case: कानूनी कार्रवाई की जाएगी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ईद के मौके पर छिंदवाड़ा में भैंस की बलि दी गई थी और वहीं से मांस लाकर पकाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य प्रतिष्ठानों पर नजर रखी जा रही
पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में कोई भी कदम नियमों के तहत ही उठाया जाएगा। शहर में इस घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और खाद्य प्रतिष्ठानों पर नजर रखी जा रही है।
