Battle Of Galwan Teaser: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर एक्टर ने अपने फैंस को तोहफा दे दिया है, एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर आउट हो चुका है। टीजर देख फैंस में फिल्म देखने की एक्साइट बढ़ गई है। लोगों को सलमान खान का लुक काफी पसंद आ रहा है।
Battle Of Galwan Teaser: कैसा है टीजर?
टीजर की शुरुआत सलमान के एक डायलॉग से हुई जिसमें सलमान खान कहते है कि – ‘जवानो याद रहें जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत मिले तो सलाम करना और कहना…’ तो इस पर फौजी कहते है कि – ‘आज नहीं फिर कभी’। यह भारत और चीन के बीच हुई ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, यह घटना इंडियन आर्मी के साहस और वीरता की मिसाल मानी जाती है। यह फिल्म देशभक्ति प्रेम और इमोशन से भरी हुई रहेगी।
Also Read-
View this post on Instagram
टीजर के आखिर में सलमान एक डायलॉग बोलते हैं कि- ‘मौत से क्या डरना उसे तो आना है’
Battle Of Galwan Teaser: क्या है इस फिल्म में खास
इस फिल्म को रियल लोकेशंस में शूट किया गया है। इस फिल्म में एक्शन सीक्वेंस और शानदार वीएफएक्स का प्रयोग किया गया था। मेकर्स ने दावा किया है कि यह एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सेना के लिए ट्रिब्यूट है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म 15 जून 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ पर आधारित है। यह युद्ध बिना किसी गोली का इस्तेमाल किए 15,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस संघर्ष में चीन के 43 सैनिक मारे गए, जबकि भारत की तरफ से कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे। यह फिल्म इसी दर्दनाक और बहादुरी से भरी घटना को पर्दे पर उतारेगी।
सलमान निभाएंगे कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार
फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जो गलवान घाटी की मुठभेड़ में शहीद हुए थे। यह रोल सलमान के करियर का एक सख्त और देशभक्ति से भरपूर किरदार माना जा रहा है। फिल्म में उनके अपोजिट चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी, जबकि डारेक्टर अपूर्व लाखिया करेंगे।
सलमान खान फिल्म्स कर रही है प्रोडक्शन
‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
Also Read-सरकारी विमान के कथा करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, वर्दी में पुलिसकर्मी ने छुए पैर
