ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट से मचा हड़कंप
Baran tractor theft case: बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की घटना सामने आई थी। फरियादी अविनाश किराड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 जून की रात नारानखेड़ा रोड स्थित उनके बाड़े से दो ट्रैक्टर चोरी हो गए। दोनों ट्रैक्टर महिंद्रा DI-575 मॉडल के थे, जिनमें से एक उनके और एक उनके भतीजे धीरज मेहता के नाम पर दर्ज है।
पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला, गठित की विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी के निर्देशन और एएसपी राजेश चौधरी व सीओ शाहाबाद रिछपाल मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी मानसिंह और उनकी टीम ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की सहायता से जांच को आगे बढ़ाया गया।
read more: सिंगरौली में गोपत नदी किनारे बोरी में बंद युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
आरोपी की पहचान कर की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने अमरतखेड़ी निवासी प्रेम उर्फ गजरा (उम्र 42 वर्ष) को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी सामने आई है।
एक ट्रैक्टर बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया एक ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि दूसरे ट्रैक्टर और चोरी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस ने जताई जल्द अन्य आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद
Baran tractor theft case: थाना केलवाड़ा पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में खौफ का माहौल है।
read more: 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों का सरेंडर
