बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड शामिल
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 में जगह मिली। स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमों से होगा। बता दे कि, ICC ने बांग्लादेश को 24 घंटे की डेडलाइन दी थी। इसके बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, तो ICC ने यह कदम उठाया।
The ICC has announced that Scotland will replace Bangladesh at the #T20WorldCup.
Details 📲 https://t.co/M61nOzx2fF
— ICC (@ICC) January 24, 2026
भारत में मैच कराने के ICC के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी यानी DRC में अपील दायर की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।

Bangladesh World Cup Exit: जानिए पूरा विवाद?
इस पूरे विवाद की शुरुआत IPL नीलामी के बाद हुई। जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा। इसका भारत में विरोध हुआ, क्योंकि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमला किया जा रहा था। इसके बाद BCCI ने रहमान को IPL से रिलीज कर दिया। इससे BCB भड़क गया और भारत में खेलने से इनकार कर दिया, कहा कि भारत में खेलना बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खतरा है।

पाकिस्तान हो सकता है बाहर
Bangladesh World Cup Exit: बांग्लादेश के बाहर निकल जाने पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, ICC ने बांग्लादेश के साथ गलत किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। यानी कि पाकिस्तान भी T20 वर्ल्ड कप से हट सकता है।

KKR टीम से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर को किया गया बाहर!
KKR release Mustafizur ipl 2026: बॉलीवुड के किंग खान की KKR टीम में बांग्लादेशी प्लेयर को शामिल किए जाने की वजह वो कई दिनों से विवादो में घिरे हुए हैं, कई लोग बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने की मांग कर रहें थे।
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि- ‘हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है। पूरी खबर…
