Bangladesh Cricketers Demand: भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद के चलते क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोशिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने 14 जनवरी बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से चौका देने वाली मांग की है, उन्होंने कहा कि- BCB के फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन नजमुल हसन के इस्तिफे की मांग की है। कहा गया कि अगर नजमुल हसन ने इस्तीफा नहीं दिया तो वो 15 जनवरी को होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच को बॉयकॉट करेंगे।
बता दें कि, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 15 जनवरी यानि की आज दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। उसके पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर को पद छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है।
क्यों कर रहें डारेक्टर की इस्तीफे की मांग
यह विवाद तब शुरु हुआ जब इकबाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को रिलीज किए जाने पर वह दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में मौजूदा तनाव को खत्म करने के उदेश्य से बातचीत का आह्वान किया था, तब BCB के अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने ‘इकबाल को भारतीय एजेंट’ कहकर मजाक उड़ाया था।
BCB ने नजमुल के कमेंट पर जताया अफसोस
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम के विवादित बयान पर अफसोस जताया और बोर्ड ने बयान में कहा कि-‘ये कमेंट बोर्ड के ऑफिशियल रुख को नहीं दिखाते हैं। बोर्ड ने प्लेयर्स का अपमान करने या बांग्लादेश क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे व्यवहार के लिए डिसिप्लेनरी एक्शन की चेतावनी दी है।’
BCB डायरेक्टर की कुर्सी खतरे में?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने यह चेतावनी दी कि- ‘किसी भी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसका आचरण या बयान प्लेयर्स के प्रति अपमानजनक हो या बांग्लादेश क्रिकेट की छवि और अखंडता को नुकसान पहुंचाए।’
कैसे शुरु हुआ था विवाद?
मुस्तफिजुर को टीम से किया गया था बाहर
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने एक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने की जानकारी दी गई है। BCCI के निर्देश देने के बाद पोस्ट की गई जिसमें लिखा है कि-
“कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुष्टि की है कि आईपीएल के नियामक BCCI/IPL ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से मुक्त करने का निर्देश दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर उचित प्रक्रिया और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। BCCI IPL नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को BCCI ने एक रिप्लेशमेंट प्लेयर्स लेने की अनुमति दी है, और इससे जुड़ी आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।”
KKR Media Advisory. 🔽 pic.twitter.com/ZUZB620Uv7
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 3, 2026
BCCI ने KKR टीम को दिए थे निर्देश
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि- ‘हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है। अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की थी मांग
बीते दिन 4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फैसला किया , कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नही आएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिर रहमान को शाहरुख खान की KKR टीम से बाहर कर दिया गया है, इस बाद पर नाराजगी के चलते BCB ने यह फैसला किया कि वो भारत T-20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, BCB ने ICC से मांग की थी कि- ‘उसके सभी मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं।’

मांग की थी खारिज
एक मीडिया एजेंसी के रिपोर्ट के अनुसार, 6 जनवरी मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह और कुछ अन्य अधिकारी ने मुंबई में मुलाकात की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों से बातचीत की उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात की। इसके बाद ICC ने स्पष्ट रुप से बांग्लादेश टीम के लिए वेन्यू बदलने से इंकार कर दिया है।
T-20 वर्ल्ड के सभी मैच तय
7 फरवरी 2026 से T-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। और पूरे मैच का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है, जिसमें से बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में रखे गए हं। ऐसे में वेन्यू में बदलाव करना आसान नहीं है। बांग्लादेश के 4 ग्रुप स्टेज मुकाबले में से 3 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में रखे गए हैं। वहीं 1 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है।

