balod robbery cctv arrest: छत्तीसगढ़ के बालोद में दिह दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां महिला कोटवार को देर रात दो लुटेरों ने घर का दरवाजा खटखटाकर जगाया, फिर मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की मौत के बाद लुटेरों ने उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए.
हत्या के बाद कलाई काटकर चांदी का कंगन लूटा
बदमाशों ने जब महिला के हाथ से चांदी का कंगन नहीं निकला, तो हत्यारों ने हंसिए से उसका हाथ काटकर कंगन निकाल लिया। लाश के पास चटाई बिछाकर बीड़ी भी पी.अब इस मामले में पुलिस ने गांव के दो आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आदतन नशेड़ी और बदमाश है। दोनों ही गांव में छोटी-बड़ी चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनका नशे की लत इतनी ज्यादा थी कि वे अपने घर का सामान तक चोरी कर बेच देते थे। इन दोनों से पूरा गांव त्रस्त था। मामला देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई रोड की है।
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
balod robbery cctv arrest: लुटेरों को लगा महिला के पास बहुत माल
दरअसल कोटवार देवबती महार का शव उसके घर में संदिग्ध हालात में मिला था। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। जिससे हत्या की आशंका हुई। बालोद पुलिस के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई कि दोनों लुटेरों को लगता था कि बुजुर्ग महिला कोटवार के पास बहुत सोना-चांदी और कैश पैसा है।उनका मानना था कि एक बार लूट को अंजाम देने के बाद लंबे समय तक पर्याप्त पैसा मिलेगा। बुजुर्ग की हत्या भी आसानी से की जा सकती है। इसी वजह से दोनों महीनों से साजिश रच रहे थे और घर की रेकी भी कर चुके थे।
balod robbery cctv arrest: ये सामान ले गए बदमाश
हत्या के बाद उन्होंने घर में रखे 24 हजार रुपए कैश, 8 चांदी के पट्टे, एक चांदी की करधन, एक अंगूठी, पेनकार्ड, एटीएम कार्ड और हाथ में पहना चांदी का कंगन लूट लिया। दाहिने हाथ में पहनी कंगन जब नहीं निकला, तो उन्होंने घर में रखे हंसिए से दाहिने हाथ की कलाई काटकर कंगन निकाल लिया।
लूट के बाद शव के पास बैठकर पी बीड़ी
जांच में यह बात भी सामने आई कि, दोनों अपराधी इस हत्या और लूट के बाद भी बेखौफ थे। उन्होंने घर में रखी चटाई शव के पास बिछाकर तीन बीड़ी पी और फिर उसी चटाई से महिला को ढंक दिया।
balod robbery cctv arrest: मुखबिर के आधार पर गिरफ्तार
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी बेफिक्र थे। लेकिन मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी में संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने हत्या से इनकार किया। लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मिले बीड़ी के टुकड़े दिखाए गए, तो उन्होंने हत्या और लूट की बात कबूल कर ली।
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
