Contents
सीएम योगी ने कहा आस्था का सम्मान हो लेकिन नई परंपरा नहीं
Bakra Eid: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद पर पूरे यूपी में व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि त्यौहार पर नमाज परंपरानुसार निर्धारित स्थल पर ही होनी चाहिए। सड़कों को जाम करके नमाज नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी ने गुरुवार को कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ी बैठक में आगामी पर्व और त्योहारों के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने सख्ती से स्पष्ट किया कि सड़कों पर नमाज नहीं होनी चाहिए
उत्तर प्रदेश के सभी जनपद के डीएम ने अपने इसे लागू कर दिया है साथ ही कहा कि बकरीद (Bakra Eid) पर किसी दशा में सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए। बड़ा मंगल पर आयोजित होने वाले भंडारों से सड़क पर जाम की स्थिति न बने।
Bakra Eid: सभी कलक्ट्रेट में गंगा दशहरा, बकरीद और बड़ा मंगल के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक हो रही हैं। इनमें बड़ा मंगल पर आयोजित होने वाले भंडारों से सड़क पर जाम की स्थिति न बने, इसलिए भंडारा का स्थान पहले से तय हो। बकरीद पर भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। साथ ही कांवड़ यात्रा शुरुआत से पूर्व निर्धारित मार्गों पर जर्जर बिजली के तार दुरुस्त किए जाएं।
Bakra Eid: नई परंपरा न डालने के दिशा-निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि मस्जिद में नमाज अदा करने, नमाज या कुर्बानी (Bakra Eid) को लेकर नई परंपरा न डालने, लाउडस्पीकरों को निर्धारित डेसिबल में चलाने, नमाज के बाद कोई भड़काऊ भाषण न देने, खुले स्थानों पर कुर्बानी न करने, अवशेष नालियों में न बहाएं अन्यथा प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी.
18 जून को बड़ा मंगल पर मंदिरों में भंडारे होगे। प्रशासन ने भंडारों का आयोजन ऐसे स्थानों पर करने को कहा, जहां सड़क पर जाम की स्थिति न हो।
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !
साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भडकाऊ पोस्ट न डाली जाए। यदि किसी ने ऐसी कोशिश की तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी.
Read More: मंगल ग्रह पर कैसे पड़ोसी बन गए यूपी और बिहार के दो कस्बे