हरियाणा में AAP प्रत्याशी पर भड़का संत समाज
Bagheswar Sarkar: हरियाणा में पं धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के बीच अपने चिर परिचित अंदाज में भक्तों से कहा कि कुरुक्षेत्र की जय हो, मां भद्रकाली की जय और हरियाणा के पागलों का जय हो, बाघेश्वर धाम सरकार के इन शब्दों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने टिप्पणी की जिससे हरियाणा में नया विवाद शुरू हो गया है।
हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने बाबा बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री और उनके माता-पिता को पागल तक कह डाला।
क्या कहा था Bagheswar Sarkar धीरेंद्र शास्त्री ने
धीरेंद्र शास्त्री की कथा कुरुक्षेत्र में हो रही थी। मंगलवार को कथा का समापन हुआ। कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक प्रसंग में कहा था कि कुरुक्षेत्र की जय हो, मां भद्रकाली की जय और हरियाणा के पागलों की जय हो। इस पर आप नेता सुशील गुप्ता भड़क गए।
Read More : Planet Parade : 3 जून को एक सीध में परेड करेंगे 6 ग्रह
आप प्रत्याशी धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी पर भड़के
Bagheswar Sarkar: सुशील गुप्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हरियाणा के लोग पागल नहीं हैं, धीरेंद्र शास्त्री और उनके पिता पागल हैं। जैसे ही आप नेता का वीडियो वायरल हुआ लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई।
Read More : United Nation 2024: पाकिस्तान ने UN में कहा भारत घर में घुसकर मारता है
संत समाज भड़का
Bagheswar Sarkar: इसके बाद संत समाज भी भड़क गया। संतों का कहना था कि सुशील गुप्ता ने धीरेंद्र शास्त्री की भावनाओं को नहीं समझा। इसलिए इस तरह की बात की है। वही सरस्वती विकास बोर्ड के चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सुशील गुप्ता की सोच छोटी है। दशनामी संप्रदाय निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वतानंद ने कहा कि बाबा बागेश्वर जब पागल बोलते हैं तो अर्थ है सच को पाना।
Read More: एक ऐसा गांव जहां सुहागन नहीं भरतीं मांग:महिलाओं के सजने संवरने पर भी पाबंदी
सुशील गुप्ता अपने बयान पर कायम
Bagheswar Sarkar: हालांकि विवाद होने के बाद भी सुशील गुप्ता अपने बयान पर कायम है। वो अब भी कह रहे है कि उन्होंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की है। कोई हरियाणा और कुरुक्षेत्र के लोगों को पागल कहे, यह बर्दाश्त नहीं करेंगे है।
Watch More: अनसुलझे सवालों का सुलझा जवाब