Avika Gor Wedding Video Viral: ‘बालिका वधू’ की फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने 30 सितंबर को रचाई शादी। अब हमारी आनंदी छोटी नहीं रहीं वो अब बड़ी हो चुकी है, बता दें, वो इन दिनो ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में नजर आ रही हैं। उसी सेट पर ही उन्होंने अपने लॉग टाइम बॉयफैंड से शादी कर ली। इसी शो में दोनों ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा भी लिया था।
Read More: Abhishek Divorce Revelation: एक्स वाइफ ने खोले अभिषेक के राज, बताई तलाक की असली वजह!
उन्होंने रेड कलर का बेहद खूबसूरत जोड़ा पहन रखा है। और उनके पति गोल्डेन कलर की शेरवानी में नजर आ रहें हैं।
अविका ने किससे की शादी?
एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लॉगटाइम बॉयफ्रैंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली। शादी का हर फंक्शन सेट पर धूम- धाम से सेलिब्रेट किया गया।
View this post on Instagram
अविका ने इसमें रेड- पिंक टाइप का लहंगा पहन रखा है। उसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलरी भी पहन रखी हैं। वो इस जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहीं है। साथ ही अपने पति के साथ बेहद खुश भी। शादी के दौरान के कई खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।

पति पत्नी और पंगा के सेट सारे फंक्शन किए गएं सेलिब्रेट…
हल्दी फंक्शन…
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मेहंदी फंक्शन…
View this post on Instagram
अविका ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें…
एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रैंड या यूं कहें पति के साथ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अविका ने कैप्शन में लिखा कि- “बालिका से वधू तक”

फैंस लेकर सेलिब्रिटी तक सब अविका और मिलिंद को शादी की बधाईयां दे रहें हैं।

आनंदी ने अपने रियल पति की बताई खूबी….
एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने पति मिलिंद चंदवानी की तारीफ करते हुए कहा कि- “कभी-कभी सुबह उठकर खुद को याद दिलाना पड़ता है कि यह सब सच है. मुझे लगता है कि मैं बेहद खुशनसीब हूं, जो मुझे ऐसा पार्टनर मिला, जो मुझे सपोर्ट करता है, समझता है और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. हमारे दोनों परिवार इस मौके पर उतने ही खुश और उत्साहित हैं.”

कौन है मिलिंद चंदवानी?
मिलिंद चंदवानी एक जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट और इंटरप्रेन्योर हैं। वे एनजीओ ‘कैंप डायरीज’ के संस्थापक हैं, जो वंचित बच्चों को रचनात्मक और कौशल-आधारित अनुभव प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाता है। मिलिंद ने IIM अहमदाबाद से MBA किया है और अपना करियर इंफोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शुरू किया था।
View this post on Instagram
मेहमानों की रौनक से सजी शादी की शाम…
इस खास मौके पर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। मेहमानों की लिस्ट में सोनाली बेंद्रे, हिना खान, रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, सुधेश लहरी, ममता लहरी, स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार शामिल थे।
इसके अलावा, कृष्णा अभिषेक, फराह खान, राखी सावंत और समरथ जुरैल भी स्पेशल गेस्ट के रूप में शादी में पहुंचे और शाम को और भी खास बना दिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
