Contents
पहले किया बम धमाका, फिर एक महिला समेत दो हमलावरों ने की फायरिंग
तुर्की की राजधानी अंकारा में बुधवार को एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS पर आतंकवादी हमला किया गया। हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। हमला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे हुआ।
तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर पोस्ट किया कि हमला राजधानी अंकारा से 40 किमी दूर कहारमकजान में हुआ, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन था। हमलावर टैक्सी में आए थे। यहां पहुंचकर उन्होंने बम विस्फोट कर फायरिंग शुरू कर दी।
हमलावर पीली टैक्सी में आए थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैक्सी में कुल 3 लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी थी। उनमें से एक आत्मघाती हमलावर था जिसने खुद को बम से उड़ा लिया। बाकी दो ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी।
फिलहाल सुरक्षाबल, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के जवानों को मौके पर भेजा गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस कंपनी में करीब 15,000 लोग काम करते हैं।