बोली-मां कालकाजी का आशीर्वाद मेरे साथ

CM Atishi pray in Kalkaji temple: नामांकन से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां कालकाजी का आशीर्वाद मेरे साथ है. कालकाजी का चुनाव मैं नहीं लड़ रही हूं बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे हैं.
CM Atishi pray in Kalkaji temple: कालिकाजी मंदिर की शरण में सीएम अतिशि
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतिशी आज यहां से नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा आज मैं अपना नामांकन भरने जा रही हूं. मेरी विधानसभा कालकाजी मां के नाम से जानी जाती है. कालका जी मां का आशीर्वाद मेरे और आम आदमी पार्टी पर है. मैंने अपनी विधानसभा में 5 साल काम किया है. कालकाजी के लोग मेरा परिवार है उनका आशीर्वाद मेरे ऊपर बना रहेगा.
CM Atishi pray in Kalkaji temple: बोली -कालकाजी का आशीर्वाद मेरे साथ
आतिशी ने कहा कि कालकाजी इलाके के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. कालकाजी का चुनाव मैं नहीं लड़ रही हूं बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे हैं. बीजेपी गरीब विरोध पार्टी है. बीजेपी वाले झुग्गी में जाते हैं. पहले कहते हैं कि हम प्रवास करते हैं फिर लूडो-कैरम खेलते हैं. फिर ठंड में झुग्गियां तोड़ते हैं. बीजेपी ने दिल्ली के झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया है.
CM Atishi pray in Kalkaji temple: पर्चा दाखिल करने से पहले आतिशी करेंगी रोड शो
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने से पहले सीएम आतिशी रोड शो भी करेंगी. रोड शो में मनीष सिसोदिया भी शामिल होंगे. आतिशी गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर नामांकन रैली की शुरुआत करेंगी. आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से क्राउड फंडिंग की अपील की है. कल यानी रविवार को महज 4 घंटे में ही उन्हें 11 लाख का चंदा मिल चुका था.