Contents
धरती की तरफ बढ़ रहा है 427 मीटर बड़ा एस्टेरॉयड
Asteroid 2024 CR29: नासा के वैज्ञानिक एक विशाल क्षुद्रगहपर नजर बनाए हुए हैं, जो तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि मिड जून को धरती के करीब पहुंचेगा. 2024 CR29 नाम के ये एस्टेरॉयड 1400 फुट (427मीटर) बड़ा है, जो 26, 562 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंतरिक्ष में सफर कर रहा है.
ये विशालकाय आकाशीय पिंड अगर इसी रफ्तार से धरती पर टकराता है तो उस इलाके में तबाही मच जाएगी. हालांकि, नासा ने इसके बारे में एक राहत भरी खबर दी है कि यह पृथ्वी से लगभग 73.7 लाख किमी की दूरी से गुजरेगा, जो पृथ्वी और चंद्रमा की दूरी से 19 गुना ज्यादा है.
1.66 लाख वर्षों में एक बार होती है दुर्लभ घटना
Asteroid 2024 CR29: यह दूरी बड़ी भले लगती हो, लेकिन खगोलीय दृष्टि से यह बहुत ज्यादा नहीं है. वैज्ञानिकों के अनुसार, ऐसी घटना दुर्लभ है, जो लगभग 1.66 लाख वर्षों में एक बार ही होती है. अगर 2024 में इस के आकार कोई आकाशीय पिंड धरती से टकराता है तो इसका अंजाम भयावह होगा.
Modern Telescope :अब प्रथ्वी से ही देख पाएंगे एलियंस की दुनिया!
धरती पर टकराने के चलते 1363 फीट गहरा और 3.2 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा बनेगा. एस्टेरॉयड धरती पर जिस जगह टकराएगा वहां 130 किमी के आसपास पेड़ जल जाएंगे. यही नहीं इससे (Asteroid 2024 CR29) 239 डीबी की शॉकवेव निकलेगी जिसके चलते 29 किमी के दायरे में इमारतें नष्ट हो जाएंगी.
Asteroid 2024 CR29: जोरदार भूकंप भी आएगा
Asteroid 2024 CR29: 6.1 की तीव्रता का एक जोरदार भूकंप भी आएगा.नासा ने बताया है कि एस्टेरॉयड 2024 CR29 के धरती से टकराने की संभावना नहीं है और यह सुरक्षित गुजर जाएगा. इसके बावजूद भी यह ब्रह्मांड में घूम रहे अनजान खतरों की हमें याद दिलाता है.
अधिकांश एस्टेरॉयड मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य बेल्ट में पाए जाते हैं. वैज्ञानिक लगातार ऐसी भयावह घटनाओं को रोकने के तरीके पर काम कर रहे हैं. नासा ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिसे इन एस्टेरॉयड वो वापस भेजा जा सके.
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !