Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप का आगाज हो चुका है, भारत का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से हुआ, जिसमें भारत ने UAE को 9 विकेट से हरा दिया। खास बात यह रही की भारत ने 5 ओवर होने के पहले ही टारगेट हासिल कर शानदार जी दर्ज की। मैच में इंडियन टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, वहीं पहले बैटिंग करने उतरी UAE टीम 13.1 ओवर में 57 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की जीत में इंडियन टीम से स्पिनर कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही।
UAE 57 रन बनाकर ढेर…
अबूधाबी में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। UAE के ओपनर आलिशन शराफु 22 रन और कप्तान मोहम्मद वसीम 19 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने शराफउ को बोल्ड कर दिया, जिसके बाद पूरी टीम धीरे- धीरे बिखर गई। भारतीय टीम की गजब की गेंदबाजीं के आगे कोई खिलाड़ी टिक नहीं पाया और 13.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।
Unavailable – When India needed him in 5th test vs England in a must win scenario.
Available – When he needed to statpad against UAE.
This is Jasprit Bumrah for you. Made himself available for game against UAE & Oman. Took rest from 2 tests vs England😂pic.twitter.com/JMhcPCNNZc
— Rajiv (@Rajiv1841) September 10, 2025
कुलदीप को चुना गया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’…
भारत की जीत में सबसे शानदार और अहम भूमिका कुलदीप यादव की रहीं, उन्होंने 9वें ओवर में केवल 3 रन दिए साथ ही 3 विकेट भी चटकाए। राहुल चोपड़ा को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया, फिर मोहम्म वसीम को LBW किया और आखिरी गेंद पर हर्षित कौशिक को बोल्ड कर दिया। कुलदीप ने कुल 7 रन देकर 4 विकेट लिए।
– Kuldeep Yadav 4 wickets.
– Shivam Dube 3 wickets.UAE 57 ALL-OUT AGAINST INDIA, they were 47 for 2 then lost 8 wickets for just 10 runs. 🤯 pic.twitter.com/1YAnOTABG1
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
उनका यह स्पेल UAE के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुआ। शिवम दुबे ने 3, जबकि अक्षर पटेल, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट झटके।
भारतीय टीम की धुआंधार बल्लेबाजी…
58 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनर्स ने आक्रामक शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और उसके बाद चौका भी लगाया। दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी तेजतर्रार खेल दिखाते हुए चौके-छक्कों की बारिश की।
UAE 57 all out 13.1 Overs
India 60-1 4.3 OversIndia WON by 9 Wkts with 15.3 Overs 93 Balls Spare. Pure dominance, fastest chase🤗💙 Need same thrashing against minnow Pakistan!!
PS. just keep that NRR 😞🙏🏻— Señorida🎀✨ (@RealRidaAiylan) September 10, 2025
अभिषेक ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। गिल ने 20 रन, जिसमें 2 चौके, 1 छक्का शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक छक्का जड़ा और नाबाद लौटे। भारत ने 4.3 ओवर (27 गेंद) में ही लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि, भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पारी में ज्यादातर रन चौके-छक्कों से बनाए। कुल 58 रनों में से 46 रन बाउंड्री के जरिए आए। यह टीम इंडिया के आक्रामक इरादों और विपक्षी गेंदबाजी पर पूरी तरह हावी होने का सबूत था।
ग्रुप-ए में टॉप पर भारत…
इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप-ए की अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। टीम के पास अब 2 अंक हैं और उसका रन रेट भी सबसे बेहतर है। वर्ल्ड चैंपियन होने के नाते भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत वैसे ही की है, जैसे फैन्स को उम्मीद थी।
