बेरूत में सड़क हमले में 33 लोगों की मौत
हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल ने 28 सितंबर को लेबनान में अपने हमले जारी रखे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 33 लोग मारे गए और 195 घायल हो गए।
हमले के बाद अपने पहले बयान में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल कहीं भी पहुंच सकता है। साथ ही ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक बुलाई है। इजरायल ने नसरल्ला को मारने के लिए 27 सितंबर को आठ लड़ाकू विमान भेजे थे।
नसरल्लाह की मौत के बाद उनके चचेरे भाई हाशिम सफीउद्दीन अब हिजबुल्लाह के अगले प्रमुख बन सकते हैं। 27 सितंबर को इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 80 टन बम से हमला किया था। हमला इतना भयावह था कि आसपास की छह इमारतें ढह गईं।

हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल के हवाई हमले में मारा गया था। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्ला ने शनिवार शाम को इसकी पुष्टि की। नसरल्ला की मौत के बाद शनिवार दोपहर से बेरूत में बुर्ज अल-गजल पुल के पास टैंक तैनात किया गया है।
लेबनान सरकार को डर है कि हिजबुल्लाह प्रमुख की हत्या शिया और ईसाई समुदायों के बीच युद्ध को गति दे सकती है। नसरल्ला की मौत के बाद लेबनान और ईरान में शोक का माहौल है।
