Anupamaa Set Fire Incident: स्टारप्लस का फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर सोमवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई। हादसा मुंबई के फिल्म सिटी स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी में हुआ, जहां शो के टेंट एरिया में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।
आग सुबह 5 बजे के करीब लगी, शूटिंग रुक गई
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे आग लगने की शुरुआत हुई, जबकि शूटिंग 7 बजे से शुरू होने वाली थी। आग इतनी तेजी से फैली कि सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। उस वक्त कई क्रू मेंबर और टेक्निकल स्टाफ वहां मौजूद थे जो शूटिंग की तैयारी कर रहे थे।
Fire broke out on Monday morning on the set of TV show #Anupamaa in Goregaon’s Film City. The cause of the fire is not known yet. It was declared Level 1 fire by #Mumbai Fire brigade. The set of Anupamaa is located behind the Marathi Bigg Boss set #Mumbainews #RupaliGanguly pic.twitter.com/MkkS8Yoy7k
— Ria Sharma (@RiaSharma1125) June 23, 2025
दमकल की 4 गाड़ियां और टैंकर मौके पर पहुंचे
रिपोर्ट के अनुसार, BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) को सुबह 6:10 बजे सूचना दी गई, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर, और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग कैसे लगी, अब तक साफ नहीं..
BMC अधिकारियों ने बताया कि आग ‘मराठी बिग बॉस’ के सेट के पीछे लगे अनुपमा के टेंट एरिया में लगी। आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और कोई स्पष्ट जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स का बड़ा एक्शन..
संगठन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर हाई-लेवल ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की मांग की है। उन्होंने हादसे के लिए फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और लेबर कमिश्नर को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों के तत्काल सस्पेंशन की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार होने वाले इन हादसों के पीछे प्रोड्यूसर की लापरवाही और सिस्टम की ढिलाई साफ नजर आ रही है।
AICWA President Suresh Shyamlal Gupta to Escalate ‘Anupamaa’ Set Fire Incident to the Maharashtra Vidhan Sabha – Demands Firm Government Action
President of the All Indian Cine Workers Association (AICWA), Mr. Suresh Shyamlal Gupta, has confirmed that the horrific fire incident… pic.twitter.com/UUspmgChFs
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) June 23, 2025
“वर्कर्स की जान जोखिम में डाल रहे हैं प्रोड्यूसर” – सुरेश गुप्ता
“सेट पर लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि प्रोड्यूसर और संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल हो रहे हैं। इससे सैकड़ों वर्कर्स की जान हर दिन खतरे में पड़ रही है।”
इंश्योरेंस क्लेम को लेकर उठा विवाद…
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा –
“हर बार सेट पर आग लगती है और इंश्योरेंस क्लेम लिया जाता है। यह अब एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सोची-समझी प्लानिंग लगने लगी है। फिल्म सिटी में कोई फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं होता।”
‘डोरी’ शो का सेट बाल-बाल बचा…
‘अनुपमा’ शो के पास ही अमर उपाध्याय का शो ‘डोरी’ का सेट भी मौजूद था, जो सुरक्षित रहा। आग फिल्म सिटी ऑफिस के पास वाले सेट में लगी थी।
प्रोड्यूसर राजन शाही की ओर से अब तक कोई बयान नहीं
इस हादसे के बाद मीडिया ने अनुपमा शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

टीवी का सबसे पॉपुलर शो
रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो है, जिसकी TRP लगातार टॉप पर बनी रहती है। ऐसे में सेट पर लगी आग से शूटिंग पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

