Anita Padda Shocking Revelation: ‘Saiyaara’ फिल्म की फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा जिन्होंने इस एक फिल्म से ही अपनी एक्टिंग से दर्शको का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने काफी सुर्खिया भी बटोरी। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई खासकर जिन लोगो के रिश्ते की शुरुआत अभी हुई है। इस मूवी में लीड रोल में नजर आ रही अनीत एक ऐसी महिला होती है, जिसे अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमरी होती है। ऐसे में अनीत पड्डा ने हाल हि में एक इंटरव्यू में बताया कि – इस फिल्म की कहानी उनके निजी जीवन से जुड़ी है।
Read More: Param Sundari Movie Review: जानिए सिद्धार्थ–जाह्नवी की रोमांटिक फिल्म का रिव्यू…
अनीत ने किया चौकाने वाला खुलासा…
एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अनीत पड्डा ने बताया कि – “मेरे दादू को अल्जाइमर है, इसलिए ये फिल्म मेरे लिए और भी इमोशनल थी। अब वो ज्यादातर बातें याद नहीं रखते, लेकिन इस कहानी पर मुझे भरोसा था क्योंकि ये कहती है कि दिमाग भूल जाता है, पर दिल कभी नहीं भूलता। ये बात मेरे दादू के लिए सच है।”
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि-
“उन्हें मेरा नाम याद नहीं रहता। बहुत कुछ याद नहीं है, लेकिन अब भी वो मुझे ‘हीरापुत’ या ‘मक्खन’ कहकर बुलाते हैं। जब मैं उनसे मिलने गई तो वो मुझे पहचानते नहीं थे, लेकिन मेरे पास बैठने में उन्हें अच्छा लगा। फिल्म रिलीज होने पर वो थिएटर नहीं जा पाए क्योंकि बिस्तर पर हैं। मेरे माता-पिता ने उन्हें वीडियो दिखाए। तब वो मुस्कुराए और बोले ‘हीरापुत’ और ‘मक्खन की मूवी’। ये मेरे लिए खास पल था।”
अनीत ने शेयर किया अहान से जुड़ा किस्सा…
अनीत ने अपने और अहान के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि- “जब वह ‘सैयारा’ के लिए ऑडिशन दे रही थीं, तब अहान उन्हें मुंबई के माउंट मैरी चर्च ले गए।
वहां दोनों ने मोमबत्ती जलाई और विश किया। अनीत ने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या विश किया, तो अहान ने जवाब टालते हुए कहा—“तुम बताओ।”
कुछ दिन बाद जब अनीत को फिल्म के लिए सिलेक्ट किए जाने का कॉल आया, तो अहान ने बताया कि उन्होंने यही विश किया था कि अनीत को यह रोल मिले।”
View this post on Instagram
दूसरी फिल्म के लिए साइन की डील
‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीत पड्डा ने अपने करियर का अगला कदम भी बढ़ा लिया है। वह जल्द ही ‘बैंड बाजा बारात’ फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ एक नई रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जाएगी और इसकी कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और शूटिंग साल 2026 की पहली छमाही में शुरू होगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म में अनीत के अपोजिट हीरो कौन होंगे।
