Anant Radhika Wedding: अंबानी परिवार में बाबा महाकाल की गूंज: देश देश की सबसे हाई प्रोफाइल शादी बाबा महाकाल की भक्ति की गूंज जमकर सुनाई दी.अंबानी परिवार ने अपने बेटे अनंद अबानी की शादी का निमंत्रण बाबा महाकाल को दिया था. अंबानी परिवार ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की थी. इसी को देखते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष और संजय ने मुंबई पहुंचकर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी को महाकाल की प्रसादी सौंपी. इसके अलावा अनंत अबानी और राधिका के गले में बाबा महाकाल का पट्टा डाला. पुजारियों ने बाबा महाकाल की ओर से दोनों को आशीर्वाद दिया.
Read More- Viral News: अमित शाह के सामने आत्मदाह करने को तैयार हिंदू परिवार
Contents
महाकाल की तरफ से दिया आशीर्वाद
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अनंत अंबानी व राधिका को चांदी के बेलपत्र, भस्मी और बाबा महाकाल की प्रसाद भेंट की. साथ ही उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की. इसके बाद पुजारियों ने शिव शक्ति पूजन करवाया. बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी का निमंत्रण महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा था. इसीलिए महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी इस भव्य शादी समारोह में शामिल हुए. महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अंबानी परिवार को मंदिर का फोटो भी सौंपा.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Anant Radhika Wedding: चांदी के बेलपत्र, भस्मी की भेंट
महाकाल मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया “मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में आने का निमंत्रण मिला था. आशीर्वाद के रूप में पुजारियों ने महाकाल की चांदी के बेलपत्र, भस्मी और बाबा महाकाल की प्रसाद भेंट की. इसके बाद दोनों को आशीर्वाद दिया.” आशीष ने बताया कि इसके पहले भी प्री वेडिंग समारोह में भी वो लोग शामिल हुए थे. वहां पर फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर से मुलाकात की. रणवीर कपूर के अलावा और कई फिल्मी सितारों से भेंट की. पूरा कार्यक्रम बहुत भव्य रहा.
शादी में हुआ शिव शक्त पूजन
अंबानी के घर गूंजा जय श्री महाकाल देश की सबसे हाई प्रोफाइल शादी में उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों को आमंत्रित किया गया है। मुम्बई में हो रही उद्योगपति अम्बानी के बेटे की शादी में दांपत्य जीवन की सुख समृद्धि के लिए पुजारीयों ने करवाया शिव शक्ति पूजन। गूंजा जय श्री महाकाल।