amrita slapped shahid kapoor: अमृता राव ने लगाया था शाहिद कपूर को जोरदार थप्पड़
शाहिद कपूर और अमृता राव ने फिल्म इश्क विश्क के जरिए करियर की शुरुआत की थी. ये दोनों की ही पहली फिल्म थी जो कि लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में एक सीन था, जिसको करने में अमृता बहुत घबरा रही थीं. लेकिन फिर शाहिद कपूर की मां के कहने पर उन्होंने वो सीन अच्छे से किया था.शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी एक वक्त पर फैन्स की फेवरेट हुआ करती थी. दोनों की पहली फिल्म ‘इश्क-विश्क’ थी. भले ही अब वो फिल्मों में एक साथ नजर नहीं आते हैं, लेकिन एक वक्त पर ये स्टार्स अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को कपल गोल्स देते थे. ‘इश्क-विश्क’ के बाद दोनों ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और फिर ‘विवाह’ में नजर आए थे.
Read More: मिथुन चक्रवर्ती क्या बनेंगे ओशो : Biopic में आएंगे नजर
‘विवाह’ में भी शाहिद और अमृता को खूब पसंद किया गया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमृता राव को एक सीन में शाहिद कपूर को जोरदार तमाचा मारना था और इसमें उनकी मदद एक्टर की मां ने की थी.करीब 21 साल पहले 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क-विश्क’ की शूटिंग के दौरान अमृता राव फिल्म के एक सीन की शूटिंग को लेकर बड़ी परेशान थीं.
वो समझ नहीं पा रही थीं कि उसे कैसे किया जाए. तब शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने उनका हौसला बढ़ाया.
अमृता ने क्यों मारा था शाहिद को थप्पड़
amrita slapped shahid kapoor: अमृता राव ने जूम को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. ‘इश्क-विश्क’ में एक सीन था जिसको करने में अमृता बहुत घबरा रही थीं. उस सीन में एक्ट्रेस को शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था. चूंकि सेट पर सभी लोग थे और शाहिद कपूर की मां भी वहां पर थीं. इसलिए अमृता घबरा रही थीं. अमृता ने कहा था, “उस सीन को करने में मैं बुरी तरह घबरा रही थी, क्योंकि उसके पहले मैंने कभी भी किसी पर हाथ नहीं उठाया था. लेकिन डायरेक्टर चाहते थे कि वो सीन बिल्कुल रियल लगे. तब शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने मेरी मदद की थी. उन्होंने मुझे हिम्मत दी और कई टिप्स भी दिए थे
amrita slapped shahid kapoor: सुपरहिट हुई थी इश्क-विश्क
अमृता ने आगे कहा, “जब सीन शूट हो रहा था तो उस वक्त मैम मेरे पास में खड़ी थीं वो मुझे लगातार सपोर्ट कर रही थीं कि अमृता तुमको ये करना होगा, करो करो खींच के थप्पड़ मारो उसे. तब उनकी मदद से ही मैं वो सीन ठीक से कर पाई थी.
इसके बाद वो काफी खुश भी हुई थीं.” इश्क-विश्क उस वक्त सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में यश टोंक, सतीश शाह, शहनाज और विशाल मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आए थे.
